
छुरा (गंगा प्रकाश)। राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के प्रयास से छुरा मिनी स्टेडियम के उन्नयन के लिये डी एम एफ मद से 40 लाख रुपये की स्वीकृति दिलवाई है जिसमे स्टेडियम में चारों ओर लाइटिंग की व्यवस्था , पाथवे , और विभिन्न खेलो के लिए ट्रैक बनाने की व्यवस्था की जाएगी। जिससे इस आदिवासी बहुल इलाके के छुपि हुई प्रतिभा आगे आ सके, विधायक के इस प्रयास से छुरा नगर वासी खुश हैं और उन्होंने विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया है।