गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। ग्राम पंचायत बिजली में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का समापन बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ। समापन अवसर पर भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि के आसंदी के बोलते हुए । देमिन पीला चंद मांडले सरपंच ग्राम पंचायत बिजली ने कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। खेलों में अनुशासन का विशेष महत्व है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के माध्यम से आज हमारे नौजवान युवा पीढ़ी धीरे-धीरे अपने मूल खेलों से दूर पच्यत्य खेलों की ओर ज्यादा ध्यान देने के कारण अपने मूल खेलो से दूर हो जा रहे हैं। जिन्हें पुनः पुनर्जीवित करने का एक अच्छा मंच छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के रूप में शुरुआत किए हैं। इसमें हर वर्ग के लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहे हैं। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के माध्यम से छत्तीसगढ़ी खेल के साथ गांव में छुपी प्रतिभा को निखारना शासन की पहली प्राथमिकता है। पहले के खेलों में खिलाड़ी एक दूसरे की संस्कृति से सीधे-सीधे जुड़े होते थे। किंतु समय के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया खेल धीरे-धीरे विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुके थे। जिन्हें पुनः पुनर्जीवित करने का एक पहल भूपेश सरकार के द्वारा किया गया जो प्रशंसनीय हैं। इस पूरे आयोजन में 16 प्रकार के खेलों का समायोजन किया गया। जिससे अंतर्गत भंवरा बांटी पूल विलस दौड़ गिरी फुगड़ी रस्सी खींच आदि ऐसे बहुत से खेलों को समाहित किया गया है। जो सीधे-सीधे हमारी संस्कृति त्योहार से जुड़ी हुई हैं इन खेलों को देखने के लिए पूरा का पूरा गांव उमड़ पड़ा हैं। अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए समय मैदान के चारों ओर खड़े होकर जोश बढ़ाते दिखे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को 3 आयु वर्ग में विभाजित किया गया था। जिसमें 0 से 18 वर्ष 19 से 40 वर्ष 41 से ऊपर आयु वर्ग खिलाड़ी जिसके माध्यम से अपनी छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाने का सुनहरा अवसर है।जो विभिन्न स्तरों से होते हुए राज्य स्तर पर अपने कला कौशल को दिखाने का मौका मिलेगा। सभी खिलाड़ी शिक्षक एवं ग्रामीणों के लिए भोजन भंडारे की व्यवस्था ग्राम पंचायत बिजली के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नंदराम यादव मनीराम ढीढ़ी ग्रामीण अध्यक्ष विश्वनाथ उपसरपंच बिजली पितांबर साहू पंच लखन निषाद वरिष्ठ नागरिक सचिव गोवर्धन निषाद सत्यनारायण यादव रेवाराम साहू रमन यादव रूप कुमार साहू डोमन सिन्हा लोकेश यादव सूरज मांडवे केवल हेमराज देवेंद्र इंदर कुमार पीला चंद मांडले दीपक कुमार हीरालाल स्थानों राम निषाद विकास यदु नकुल नाथ योगी गिरवर यादव हरीश पांडे रगौली मिथुन मरकाम पीटीआई उत्तरा साहू बेलर नकुल साहू बिजली वेद प्रकाश ध्रुव छुईया नरेंद्र वर्मा इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष एवं सदस्य गणों का विशेष सहयोग रहा जिनमें देखरेख में पूरा आयोजन विधिवत रूप से संपन्न हुआ।
There is no ads to display, Please add some


