स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा में छात्र संघ का चुनाव संपन्न,

छुरा (गंगा प्रकाश)। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छुरा में छात्र संघ का चुनाव विधिवत संपन्न हुआ। जिसमें उम्मीदवार बच्चों को मतदान के दो दिन पूर्व अपना चुनाव प्रचार हेतु चुनाव चिन्ह दिया गया। (चुनाव चिन्ह के रूप में स्कूल बैग, किताब, पेन, ब्लैक बोर्ड, कुर्सी टेबल इत्यादि थे) जिसको लेकर बच्चे प्रत्येक कक्षाओं में जाकर अपने लिये वोट की अपील की। सोमवार को चुनाव के लिये दो बूथ बनाया गया था, तथा प्रत्येक बूथ में हॉउस कैप्टन, हेड बॉय एवं हेड गर्ल हेतु तीन मतदान पेटी रखी गयी थी। साथ ही स्कूल के ही छात्र/छात्राएं पीठासीन अधिकारी एवम् मतदान अधिकारी की भूमिका में चुनाव को सम्पन्न कराया। इसमें हाउस कैप्टन, हेड बॉय एवम् हेड गर्ल के लिए कुल 272 छात्र/छात्राओं ने मतदान किया।

उक्त सम्पूर्ण प्रक्रिया विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार व्याख्याता बिनेश कुमार डनसेना एवं दिवस कुमार यादव के मार्गदर्शन में समस्त स्टॉफ के सहयोग से संपन्न हुआ। बच्चों के  मतदान उपरांत मतगणना कर प्राचार्य द्वारा चुनाव परिणाम की घोषणा की गयी जिसमे हेड बॉय के लिए लक्ष्मीकांत सिन्हा एवम् हेड गर्ल के लिए अदिति सिंह  सर्वाधिक वोट से विजयी हुए।  साथ ही हॉउस कैप्टन के रूप में मिडिल विंग में रेड हाउस से गरिमा अग्रवाल, ग्रीन हाउस से निखिल कोठारी, येलो हाउस से आदित्य नारायण, ब्लू हाउस से नंदिशा सोनी विजयी रहे। इसी प्रकार हॉयर सेक्शन में रेड हाउस से अभिषेक नागदेव, ग्रीन हाउस से कृष्णा रायचंदनी, येलो हाउस से आयुष कंसारी एवम् ब्लू हाउस गगन शर्मा विजयी रहे। विजयी छात्र/छत्राओं को संस्था के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा एवम् समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं दी और अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *