गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। शासकीय ठाकुर दल गंजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फिंगेश्वर में दक्षता आधारित मेघा संकुल एफ एल एन तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ टिकेंद्र कुमार यादव बीआरसी शिवकुमार कंवर प्राचार्य संकुल समन्यव्यक दिनेश सोनी बोरिद टोकेश साहू परसदा कला अशोक सोनवानी धनसाय पटेल मास्टर ट्रेनर की उपस्थिति में हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ मां शारदे की पूजा अर्चना पश्चात राजकीय गीत राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। प्रशिक्षण में आए फिंगेश्वर परसदा कला एवं बोरिद संकुल के प्राथमिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए टिकेंद्र कुमार यादव बी आर सी सी फिंगेश्वर ने कहा प्राथमिक विद्यालय शिक्षा की दृष्टि कोण से सबसे अहम एवं महत्वपूर्ण है। जो नीव का कार्य करती है नीव जितना मजबूत होगा दीवाल भी उतनी ही मजबूत होगा वैसे ही शिक्षक के स्तर को ऊपर उठने के लिए प्राथमिक शिक्षा की बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ एवं मजबूत बनाता है। शिक्षा को सुदृढ़ और मजबूत बनाने के लिए शासन स्तर पर विभिन्न प्रकार की योजनाएं क्रियान्वित किया जा रहा है। जिसे अपना कर प्राथमिक शिक्षा को और भी मजबूत किया जा सकता है। शासन के द्वारा शिक्षा को लेकर काफी गंभीर है जो भी योजनाएं संचालित हो रहा है ऊंचे लागू कर उच्च प्रतिशत कार्य करना। ताकि बुनियादी शिक्षा मजबूत एवं सुदृढ़ बना सके बोलेगा बचपन एक अच्छा मंत्र साबित हो रहा है एस के कंवर प्राचार्य ने कहा समय के साथ शिक्षा में बदलाव बहुत ही जरूरी है। जिसमें से एक एफ एल एन बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से छात्रों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखरना जिसके माध्यम से शासन स्तर पर प्राथमिक बेसिक शिक्षा को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है। बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचान कर उन्हें उचित मंच प्रदान करना उनकी प्रतिभा को आगे लाना इसके अलावा प्रबंधक एवं विकास समिति समाज से जुड़े प्रबुद्ध व्यक्तियों तक शासन स्तर में जो योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्हें उन तक पहुंचाना व सहयोग लेना। इस अवसर पर संकुल केंद्र परसदा कला फिंगेश्वर बोरिद से शिक्षक शिक्षिकाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some


