
निर्वाचन पर व्यय की जाने वाली सामग्रियों का स्थानीय मानक दर का निर्धारण किया गया
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देश पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल ने आज अपने कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दलों द्वारा विभिन्न मदों जैसे वाहन, लाईट-माईक, शामयाना, चाय, नाश्ता, भोजन, वीडियोग्राफी सहित अन्य सामग्रियों के उपयोग पर व्यय की जाने वाली सामग्रियों का स्थानीय मानक दर का निर्धारण तथा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 अक्टूबर 2023 के संबंध में राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सदस्यों की बैठक लेकर जानकारी दी।