
गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। ग्राम बासीन एवं बरभाठा फ्लैग स्टोन माईन्स में स्थित 5 फ्लैग स्टोन माईन्स की पर्यावरणीय स्वीकृत हेतु संयुक्त लोक जन सुनवाई 21 सितम्बर को होगी। जनसुनवाई दोहपर 12 बजे से राजिम तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन बरभाठा में अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में की जायेगी।