सावन के सातवे सोमवार और नागपंचमी के अवसर पर पूर्व केबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भूतेश्वरनाथ में किया जलाभिषेक

प्रदेश की तरक्की, सुख शांति और खुशहाली के लिए मांगा आर्शीवाद

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। सावन के सातवे सोमवार और नाग पंचमी के अवसर पर प्रदेश के पूर्व केबिनेट मंत्री तथा रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सहपरिवार विश्व प्रसिद्ध भूतेश्वरनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की। उन्होने विधिवत भगवान शिव का दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक कर प्रदेश के तरक्की, सुख शांति तथा खुशहाली का आर्शीवाद मांगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश से आई विश्व भारती दीदी जी भी उनके साथ थे। इसके पूर्व उन्होने राजिम कुलेश्वर मंदिर तथा बारूका समीप स्थित कचना ध्रुवा मंदिर में भी पूजा अर्चना की। इसके अलावा उन्होंने यहां चना और हलवा का का प्रसाद का वितरण किया। भूतेश्वर नाथ पहुंचने पर समिति अध्यक्ष बलेश बिसेन, रमेश मेश्राम, मंशा राम, मिर्जा जलील बैग सहित अन्य सदस्यों साल श्रीफल भेट कर उनका आत्मीय स्वागत किया। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री अग्रवाल ने सभी शिवभक्तो को सावन माह की शुभकामनायें दी। श्री अग्रवाल ने कहा कि मरौदा स्थित भूतेश्वरनाथ मंदिर की महिमा समूचे प्रदेश सहित देश के कोने कोने में फैली हुई है। इसके प्रति लोगो का अटुट विश्वास है और आस्था है। महाशिवरात्री और सावन मास में यहां पहुचने वाली हजारो श्रध्दालुओ की भीड़ स्वंय इसकी महिमा का गुणमान करती है। इस अवसर पर उनके खास समर्थक भाजयुमो पूर्व कार्यसमिति सदस्य अजय रोहरा, मुरलीधर सिन्हा, बलदेव सिंह हुंदल, भाजपा राजिम प्रत्याशी रोहित साहू, अनिल चंद्राकर, आशीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, आईटीसेल जिला संयोजक सागर मयाणी, राधेश्याम सोनवानी, विकास साहू, रिकेश साहू, वीरेंद्र साहू, प्रह्लाद ठाकुर, रितेश यादव, प्रतीक तिवारी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *