कृषि उद्यमिता विकास और प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना

फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। जिले में कृषि उद्यमिता विकास और प्रशिक्षण केन्द्र के शुरू हो जाने अब किसानों को फसलों की विविधता अपनाने में काफी सहयोग मिलेगा। उपसंचालक कृषि संदीप भोई ने बताया कि जिले के किसानों की आय बढ़ाने एकीकृत कृषि प्रणाली का उपयोग करने फसल विविधता प्रोत्साहन के लिए शासकीय उद्यान रोपणी में कृषि उद्यमिता विकास व प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर आकाश छिकारा ने फीता काटकर इस केन्द्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित किसानों को अपने इंच-इंच भूमि का सदुपयोग करते हुए उन्नत कृषि के साथ पशुपालन मछली पालन लाख पालन मशरूम उत्पादन औषधीय पौधों की खेती आदि कार्य करते हुए अधिक आय अर्जित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उद्यमिता विकास केन्द्र में किसानों को सब्जी फसलों के नर्सरी उत्पादन एवं प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण भी दिया गया। केन्द्र में जिले के जलवायु व मौसमी उपयुक्तता के आधार पर उन्नत तकनीकों व नवाचार जैसे नर्सरी उत्पादन व प्रबंधन तकनीक हाईटेक सब्जी उत्पादन इकाई फल उत्पादन प्रसंस्करण तकनीक मशरूम उत्पादन मधुमक्खी पालन लाख पालन काली मिर्च उत्पादन दुग्ध उत्पादन खरगोश पालन बतख पालन कुक्कुट सह मत्स्य पालन मत्स्य स्पान उत्पादन इत्यादि का प्रदर्शन लगाकार किसानों के कौशल विकास किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ विषय विशेषज्ञगण शामिल होकर किसानों को उन्नत तकनीक से कृषि करने के लिए मार्गदर्शन दिए। इस दौरान उप संचालक कृषि संदीप भाई सहायक संचालक मछली पालन मधु खाखा सहायक संचालक उद्यानिकी मिथिलेश देवांगन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और जिले के कृषकगण मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *