दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत

अरविन्द तिवारी

जोहान्सबर्ग – भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के राष्ट्रपति माटामेला सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर तीन दिवसीय आयोजित पंद्रहवें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने जोहान्सबर्ग पहुंचे। जोहान्सबर्ग पहुंचते ही पीएम मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। जोहान्सबर्ग पहुंचने पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के उपराष्ट्रपति ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम को औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। प्रवासी भारतीयों ने भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी भी प्रवासी सदस्यों से हाथ मिलाते हुये नजर आये , वहीं कुछ सदस्य पीएम मोदी के पैर छुते हुये भी दिखाई दिये। पीएम मोदी को रिसीव करने के लिये साउथ अफ्रीका के उपराष्ट्रपति पॉल शिपोकोसा मैशाटाइल वाटरक्लूफ एयरबेस पहुंचे। इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची भी वहां मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत साउथ अफ्रीका के ट्रेडिशनल ट्राइबल डांस के साथ किया गया। पीएम ने एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की। भारतीय समुदाय के लोगों में पीएम के स्वागत को लेकर खासा उत्साह देखा गया। वे ढोल और अन्य संगीत वाद्ययंत्रों के साथ जोहान्सबर्ग के सैंडटन सन होटल में पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने भारतीय मूल की महिला और दक्षिण अफ्रीका के आर्य समाज की अध्यक्ष आरती नानकचंद शानंद से राखी बंधवाई। इस दौरान होटल में महिला ने कहा कि प्रधानमंत्री के बीच होना वास्तव में सम्मान की बात है। वे एक अद्भुत व्यक्ति हैं और मेरे हीरो हैं। वहीं भारतीय मूल के लोगों ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाये। दक्षिण अफ्रीका में संतों ने पीएम मोदी का हारमोनियम के साथ गीत गाकर किया स्वागत। जोहान्सबर्ग में पीएम मोदी ब्रिक्स बिजनेस फोरम में शामिल हुये , बिजनेस फोरम में भारतीय उद्योगपतियों का एक डेलीगेशन हुआ। इसके बाद पीएम मोदी ब्रिक्स नेताओं के रिट्रीट कार्यक्रम में शिरकत किये और ब्रिक्स नेताओं के साथ रात्रिभोज में शामिल हुये।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *