पुलिस अधीक्षक ने समीक्षा बैठक में दिये कई अतिआवश्यक निर्देश


अरविन्द तिवारी 

जांजगीर चांपा (गंगा प्रकाश)। आगामी विधानसभा चुनाव व्यवस्था को देखते हुयें पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना – चौकी प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा संवेदनशील मतदान केन्द्र एवं थाना क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों की जानकारी लेने के संबंध में थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। वहीं गंभीर अपराधों एवं महिला संबधी अपराधों के फरार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर प्रकरण का निकाल करने , जिले में अवैध शराब बिक्री , जुआ /सट्टा , आर्म्स एक्ट , एनडीपीएस एक्ट में अधिक से अधिक करने कार्यवाही करने , थाना/चौकी क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनायें रखने हेतु अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने , आदतन बदमशों की जिला बदर कार्यवाही करने , अधिक से अधिक लंबित स्थायी / गिरफ्तारी वारंट तामिली करने के साथ ही थाना क्षेत्र में निवासरत कोटवारों की मिटिंग लेने के लिये निर्देशित किया गया। इस समीक्षा बैठक में जिले के राजपत्रित अधिकारी , थाना / चौकी प्रभारी उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *