
उत्तर बस्तर कांकेर (गंगा प्रकाश)। कलेक्टर डॉ.प्रियंका शुक्ला ने आज निर्माण कार्यों समीक्षा किया तथा अप्रारंभ कार्यों को अविलंब प्रारंभ करने के निर्देश दिये। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पालन सुनिश्चित करने के लिए सभी इंजीनियर को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी अनुविभागीय अधिकारी इस माह निर्माण कार्य में प्रगति लायेंगे उन्हें प्रशंसा पत्र प्रदान किया जायेगा। इंजीनियरों को लगातार फिल्ड भ्रमण करने के लिए भी निर्देषित किया गया। मरम्मत योग्य सड़कों की मरम्मत कराने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये गये। बैठक में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत संचालित सभी निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता महेन्द्र कष्यप, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता सहित सभी एसडीओ मौजूद थे।