
क्षेत्र में चल रहे जुआ सट्टा अवैध गांजा, ढाबो में शराब की बिक्री जोरों पर

राजेंद्र साहू
मगरलोड (गंगा प्रकाश)। धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर का गुरुवार 31 अगस्त को शाम 5 बजे मगरलोड थाना में आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने वार्षिक निरीक्षण के तहत थाना के विवेचकों से चर्चा कर थाना क्षेत्र में हुए अपराधों पर अंकुश लगाने की निर्देश थाना प्रभारी मगरलोड,बड़ी चौकी को दी
उन्होंने थाना में रोजनामचा मालखाना,कंप्यूटर कक्ष, अपराधियों की सूची, कंप्यूटर कक्ष,अपराधों की जांच, फरारीयो की जानकारी, जवानों की समस्या,मकान की स्थिति,प्रथम सूचना पत्र,अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया
वहीं उन्होंने मगरलोड क्षेत्र में बढ़ते अपराधों को अंकुश लगाने की बात भी कही मगरलोड क्षेत्र में बढ़ते अपराधों में गंभीर समस्या यहां मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में जगह-जगह गांजा क्षेत्र के ढाबों में अवैध शराबों की बिक्री मगरलोड बाजारों में लगातार मोबाइल की चोरी असामाजिक तत्वों के द्वारा गुंडागर्दी, क्षेत्र में हो रहे बड़े स्तर का जुआ पर अंकुश लगाना चुनौती बन गया है
वहीं एसपी प्रशांत ठाकुर द्वारा गांजा की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की निर्देश थाना प्रभारी को दी है वहीं उन्होंने पत्रकारों को ही गांजा बिक्री की जानकारी मांगी जिस पर पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से कहा की पुलिस खुफिया तंत्र द्वारा कोई कार्य नहीं करना ऐसा प्रतीत होता है अवैध गांजा की बिक्री की शिकायत ग्राम के गणमान्य नागरिकों द्वारा भी की गई है लेकिन पिछले 5 सालों से कोई बड़ी कार्यवाही आज तक नहीं की गई है जिससे ग्रामीणों में एवं शहर वासियों में लगातार आक्रोश पनप रहा है
धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निरीक्षक के समय अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कृष्ण कुमार पटेल सुश्री बिंदेश्वरी पवार रक्षित निरीक्षक शर्मा मगरलोड थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू, करेली बड़ी चौकी प्रभारी एल एस मंडलेश्वर, मगरलोड ए एस आई तेजू राम सिन्हा,अजय बनारसी, प्रधान आरक्षक गोपी चंद्राकार सहित थाना की स्टाफ उपस्थित रहे