गोलू कैवर्त
बलौदाबाजार(गंगा प्रकाश)। 1 सितम्बर से प्रारंभ होकर 13 सितंबर तक चलने वाली वजन त्यौहार की शुरूआत हो गयी है। इस तारतम्य में व्यापक प्रचार प्रसार हेतु बलौदाबाजार कलेक्टर चंदन कुमार ने सँयुक्त जिला कार्यालय परिसर से वजन त्यौहार प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जम्मो लईका होही खुशहाल चलव मनाबो वजन त्योहार सूत्र वाक्य के साथ छह साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी लाकर वजन कराने के लिए प्रेरित करने एवं पोषण के महत्व को बताया जायेग। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सहित जिले में आज एक सितंबर से वजन त्यौहार शुरू हो गया है। यह त्यौहार 13 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान आंगनबाड़ियों में शून्य से छह वर्ष तक के बच्चों का वजन और ऊंचाई मापकर उनके पोषण स्तर का आकलन किया जा रहा है। प्रदेशव्यापी यह अभियान बच्चों में कुपोषण मुक्ति के लिए आगामी कार्ययोजना बनाने में सहायक होगा। उक्त प्रचार रथ के बारे में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एल आर कच्छप ने बताया की प्रचार वाहन 7 दिनों तक निर्धारित रूट अनुसार गांव गांव में जाकर वजन त्यौहार के संबंध में जानकारी मुहैया कराएगा। वजन त्यौहार के दौरान जागरुकता रथ सभी जिलों और गांव-गांव तक पहुंचेंगे। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर ये रथ लोगों के इकट्ठा होने की जगहों जैसे हाट बाजारों,आयोजन स्थलों में जाकर उन्हें पोषण के महत्व और कुपोषण से होने वाली बीमारियों और समस्याओं के बारें में आडियों संदेश और पोस्टर के माध्यम से समझाएंगे। इस मौके पर विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some


