सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर बीईओ को सौंपा ज्ञापन

गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। स्कूल सफाई कर्मचारी पिछले लंबे समय से अपनी मांगो के बारे में उच्चाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आवेदन देते रहे है परंतु अब तक कोई कार्यवाही न होने से अब की बार ब्लॉक के स्कूलों में अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर बीईओ का ज्ञापन सौंपा गया। इन्होंने अपने ज्ञापन में कहा है कि अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी पिछले 13 वर्ष से शासकीय स्कूलों में सेवा दे रहे है। जिसका मानदेय 1034 रू. मिलता था जो अब 2490 रू. मिलता है। मतलब 13 वर्ष में एक दिन का वेतन महज 83 रू. तक बढ़ा है। इतना कम मानदय में करना चुनौतियां है। फिर भी कर्ज लेकर घर परिवार चला रहे है। अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचरी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष तरूण साहू सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया है कि हमारी केवल एक मांग है जिसमें वेतन पूर्णकालीन कलेक्टर दर पर किया जाए। वहीं हर माह का मानदेय 5 तारीख तक भुगतान करें। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष तरूण साह,ू उपाध्यक्ष रामआसरा वर्मा, पंचवटी साहू, चेतन राम सिन्हा, दिनेश निषाद, संजय साहू, कमलेश सिन्हा, निरंजन साहू, अशोक निषाद, डगेन्द्र साहू, बालकीन सोनवानी, ममता यादव, बिलकिस बानो, तुलाराम रावत, गणेशराम साहू, गोपीराम निर्मलकर, मदन यादव, डिगेश्वर साहू, लेखराम साहू, नीरज, नारायण, दशरथ नेताम, थामस यादव, सुखसागर, सनत साहू, खुमान राम पटेल, खेमू आडिल आदि शामिल थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *