ठेकेदार एवं अधिकारियों के ऊपर शोषण का आरोप

राजेंद्र साहू मगरलोड (गंगा प्रकाश)। सोशल मीडिया में सुसाइड नोट लिखकर विद्युत सब स्टेशन के ऑपरेटर ने अपने ठेकेदार के ऊपर प्रताड़ना का आरोप लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मिली जानकारी अनुसार मगरलोड ब्लॉक के ग्राम पंचायत अमलीडीह निवासी रवि कुमार निर्मलकर पिता ठाकुर राम उम्र 28 वर्ष जो विद्युत सब स्टेशन चगोराभाठा रायपुर में 2015 से आपरेटर पद कार्यरत था। 3 सितंबर रविवार को रवि कुमार निर्मलकर अपने ससुराल दरबा आए। पत्नी और दो साल की बच्ची को लेकर नाना गांव परसवानी आए। रात्रि 8 बजे नाना नानी के साथ खाना खाकर सोने के लिए कमरा में चले गए। रात्रि करीबन 3.30 बजे लाइट बंद हो गया था। लाइट आने के बाद घर के परिजनों ने देखा कि दूसरे मंजिल कमरा में पंखा हुक में साड़ी का फंदा बना कर झूल गया था। परिजनों ने आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मगरलोड लाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक रवि कुमार ने दो-चार दिन पहले सोशल मीडिया में ठेकेदार के ऊपर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर जिक्र किया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
विद्युत सब स्टेशन ठेका कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
रवि कुमार निर्मलकर को आत्महत्या करने में मजबूर किया और ठेकेदार के ऊपर लगाए गंभीर आरोप जिसकी विरोध में विद्युत सब स्टेशन ठेका कर्मचारियों ने थाना का घेराव कर तुरंत एफआईआर दर्ज करने की मांग किया। ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग किया है।
इस सम्बंध थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू ने बताया कि मर्ग कायम कर पंचनामा पश्चात पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
इस संबंध में संबंधित ठेकेदार से मोबाइल फोन में संपर्क करने का प्रयास किया गया उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया
There is no ads to display, Please add some


