एस.डी.एम ने धान खरीदी में तेज़ी लाने और गोबर खरीदी लक्ष्य के अनुरूप करने एवं निर्वाचन संबंधित तैयारियों के दिये निर्देश

फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)।  फिंगेश्वर-राजिम अनुविभाग के एस.डी.एम. धनंजय नेताम ने संबंधित अधिकारियों से कहा है कि धान खरीदी के लिए अनुविभाग के किसानों का पंजीयन को और तीव्रता से किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन नॉमिनी का पंजीयन किया जा रहा है, उनका आधार संख्या सही हो यह सुनिश्चित करें। इसके लिए आधार कार्ड की फोटो कॉपी का भी सत्यापन कर लें।
उन्होंने कहा कि यदि धान विक्रय के दौरान आधार की गलत जानकारी पाई जाती है, तो इसकी जवाबदारी समिति के प्राधिकृत अधिकारी और कम्प्यूटर की होगी। पंजीयन के लिए कृषि विभाग, सहकारिता व नोडल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए. उन्होंने नगरीय निकाय क्षेत्रों में लक्ष्य के अनुरूप गोबर खरीदी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुल गोबर खरीदी का लगभग 30 प्रतिशत तक वर्मी खाद बनाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी नगरीय निकाय व जनपद पंचायतों को बेरोजगारी भत्ता योजना अंतर्गत रोजगार के लिए लंबित आवेदनों का तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।साथ ही कहा कि जिन निर्माण कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है,उस कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करें। कोई भी स्वीकृत कार्य लंबित न रहे।एस.डी.एम. श्री नेताम ने राशन कार्डों की सत्यापन के लिए भी तीव्रता से काम करने के निर्देश दिए हैं।
निर्वाचन संबंधित तैयारियों के संबंध में सभी सेक्टर अधिकारियों को मतदान केन्द्रों के सत्यापन से संबंधित प्रमाण पत्र एक सप्ताह के भीतर जमा करने, जिन केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं, वहां सीएमओ अथवा जनपद सीईओ से समन्वय कर सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिएइसके अलावा पीपीईएस की एंट्री की समीक्षा की गई।
जिन विभागों ने अभी तक प्रमाण पत्र जमा नहीं किए हैं, उन्हें नोटिस देने के निर्देश दिए गए।एस.डी.एम. धनंजय नेताम ने शहर में आवारा पशुओं पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। साथ ही उनके गले में रेडियम पट्टी लगाने कहा। इसके लिए पशुपालन विभाग सीएमओ को निर्देश दिए गए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *