एकलव्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय कुंजारा में छात्र संघ चुनाव कर शपथ ग्रहण समारोह

चंद्रशेखर जायसवाल

लैलुंगा(गंगा प्रकाश)। महावद्यालयीन परंपरा के अनुसार गत 13 सितम्बर को स्थानीय एकलव्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी महाविद्यालय में गठित छात्रसंघ का शपथ ग्रहण समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार के विश्वविद्यालयीन प्रवास में होने के कारण महाविद्यालय प्रभारी अरुण डुंगडुंग छात्रसंघ के सभी पदाधिकारियों को पद और कर्त्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई। इसके पूर्व महाविद्यालय के हॉल में वरिष्ठ प्राध्यापक बासुदेव महांकर ने छात्रों को विद्यार्थी जीवन का सदुपयोग करते हुए अनुशासन और दायित्व बोध के बारे में सारगर्भित व्याख्यान दिया।

उल्लेखनीय है कि छात्र संघ का चुनाव प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से कराया गया। संघ में चयनित पदाधिकारियों में अध्यक्ष के पद पर कु. लीला कुजूर बी. एस. सी. द्वितीय वर्ष, उपाध्यक्ष कु. रश्मि कुल्लू एवं सचिव कु. सेजल गुप्ता शामिल हैं। चुनाव सम्पन्न कराने में वनस्पति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक दयाराम यादव एवं रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक विकास राठिया की महत्व पूर्ण भूमिका रही। इस अवसर पर एकलव्य कंप्यूटर एजुकेशन के सम्मानीय डायरेक्टर सोनू साहू, संस्था के H.O.D.  विनोद नाग , सहायक प्राध्यापक रामेश्वर पैंकरा (जंतु विज्ञान) ,सहायक प्राध्यापक सूरज उपाध्याय (इतिहास) सहायक प्राध्यापक महेन्द्र पैंकरा (राजनीति), रमेश कुमार कुजूर, संजय पैंकरा, कु. किरण बंजारा, कु. सोनालिका पैंकरा के साथ समस्त महाविद्यालयीन परिवार ने संघ के पदाधिकारियों के साथ समस्त छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल और यशस्वी भविष्य की कामना की।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *