
देवभोग (गंगा प्रकाश)। आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रभारी जय पाथर इन दिनों सुर्ख़ियो में हैं। लगातार लोगो से मिलकर उनका समस्या पूछ रहें हैं। बीते दिन डुमाघाट के चचरापारा के लाेगों से मुलाकात कर उनका समस्या पूछा। तो वहा के स्थाई लोगो ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी बदहाल कि जिन्दगी जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई सालों से रोड़ और पुलिया कि मांग कर रहे हैं किन्तु किसी भी जनप्रतिनिधी शासन प्रशासन ने आज तक उनकी समस्या नहीं सुनी। बरसात के दिनों में दोनों ओर नाला होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। बच्चे लोगो को स्कूल जाना बंद हो जाता हैं। पढ़ाई बाधित होता हैं। बरसात में किसी को अगर प्रसव पीड़ा हो तो भगवान के भरोसे छोड़ दिया जाता हैं। तभी आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रभारी जय पाथर,सक्रीय कार्यकर्ता भरत लाल भाटी ने आश्वस्त किया कि अगर उनकी सरकार आती हैं तो आपकी ये समस्या को साल भर में समाधान करने कि कोशिश कि जाएगी।