विकास कुमार यादव
बलरामपुर (गंगा प्रकाश)। कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सितंबर 2023 से 02 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़ा में विभिन्न विभागों के समन्वय से जिले के सभी ग्राम पंचायतों में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता तथा कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में लोगों को स्वच्छता तथा कचरा मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से संयुक्त जिला कार्यालय भवन के परिसर में कलेक्टर एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने स्वच्छता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह स्वच्छता रथ जिले के सभी विकासखण्डों व ग्राम पंचायतों में जाकर स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत श्रमदान, रात्रि चौपाल, रैली, दूषित जल प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध जैसे गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को जागरूक करेगा।
There is no ads to display, Please add some




