विकास कुमार यादव
बलरामपुर (गंगा प्रकाश)। संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देशन पर विभिन्न कृषि सांख्यिकी योजनाओं का वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अपर कलेक्टर एस.एस. पैकरा के उपस्थिति में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी कृषि, समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, पटवारी व कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित मास्टर ट्रेनरों द्वारा फसल के क्षेत्रफल उत्पादन के अनुमान समय पर भेजने की योजना, शत-प्रतिशत गिरदावरी, फसलों की सांख्यिकी में सुधार की योजना, लघु सिंचाई जल निकायों की गणना, वृहद, मध्यम, स्प्रिंकलर योजना की संगणना, कृषि संगणना योजना एवं आदान सर्वेक्षण तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संदर्भ में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही राजस्व पुस्तक परिपत्र आर.बी.सी. 6-4 के अंतर्गत वर्षा के आंकडों का संकलन, सामान्य फसल का अनुमान सर्वेक्षण योजना, फसल पूर्वानुमान, ऋतु एवं फसल प्रतिवेदन, फसल एवं पशु स्थिति का साप्ताहिक प्रतिवेदन, विभिन्न प्रकार के भाव के आंकड़े, पटवारियों के गिरदावरी कार्य की वैज्ञानिक जांच के संबंध में भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
There is no ads to display, Please add some


