
बीजापुर (गंगा प्रकाश)। कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशन में जिला चिकित्सालय में निरंतर बेहतर सेवा मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है, जहां जटिल आपरेशन और जटिल रोगों का समुचित उपचार किया जा रहा है। जिससे जिलेवासी बेहतरीन सेवाएं प्राप्त कर स्वस्थ हो रहे हैं और अस्पताल की प्रशंसा भी कर रहे हैं। सप्ताह भर पहले की घटना है जिसमें एक 35 वर्षीय ग्रामीण महिला जिसे कुछ वर्षों से मासिक धर्म में भारी रक्तस्राव की समस्या से पीड़ित थी और कई वर्षों की कोशिश के बाद भी गर्भधारण नहीं कर पा रही थी, वह पहले भी कई डाक्टरों से ईलाज करा चुकी थी परंतु कुछ सुधार नहीं आया तब उन्होंने अपनी पुरी जानकारी और समस्या के निदान हेतु मातृत्व एवं शिशु संस्थान उत्सव में गई तो सटीक समस्या का पता लगाने के लिए उनका मूल्यांकन किया गया।तब डाक्टरों को उनके गर्भाशय में एक बड़ा फाइब्राॅएड की गांठ जिसका वजन 01 किलो ग्राम होने की जानकारी हुई। जिसके बारे में महिला एवं उनके फति को बताया गया और पूरी तरह आश्वस्त करने के उपरांत सफलतापूर्वक उनका आपरेशन किया गया इतने बड़े फाइब्राॅएड के बावजूद एमसीएच के स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टरों ने उनके गर्भाशय से फाइब्राॅएड गांठ को सफलतापूर्वक हटा दिया, जिससे उस महिला के गर्भाशय को बचाया जा सका।
इस सर्जरी से उसे मासिक धर्म से होने वाली भारी रक्तस्राव से राहत मिलेगी और वह जल्द ही दोबारा गर्भधारण कर सकती है।मातृ शिशु संस्थान (एमसीएच) उत्सव के स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टरों ने कहा है,”हालांकि मासिक धर्म में भारी रक्तस्राव 5 में से 1महिला को प्रभावित करता है, लेकिन इसे नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए। सफलतापूर्वक आपरेशन और उपचार के पश्चात मरीज महिला और उनके पति ने जिला अस्पताल की बेहतरीन उपचार एवं डाक्टरों के तन्मयतापूर्वक ईलाज और सलाह के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।