मवेशियों के लिए पर्याप्त चारा-पानी की व्यवस्था

बिलासपुर (गंगा प्रकाश)। कतिपय समाचार पत्रों में ग्राम पंचायत कुकुर्दीकेरा के गोठान में चारा पानी नहीं होने की प्रकाशित खबर के संबंध में मस्तूरी ब्लॉक के सीईओ पीयूष तिवारी ने निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार कुकुर्दीकेरा गोठान में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना के तहत नियमित रूप से गोबर खरीदी की जा रही है।

कुकुर्दीकेरा गोठान कुल 5 एकड़ में बना है, जिसमें अलग से चारागाह तीन एकड़ में बना है। गोठान में लगभग 230 पशुओं को रखने की व्यवस्था है। सीईओ ने बताया कि रोका छेका कर मवेशियों को गोठान में रखा जा रहा है और मवेशियों के लिए चारा और पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी है। उन्होंने बताया कि गोठान में ही डबरी निर्माण कार्य हुआ है, जिसमें पानी भरा हुआ है। साथ ही गोठान से ही लगा हुआ एक प्राकृतिक नाला है जिसमें साल भर पानी भरा रहता है। गोठान में निर्मित पानी टंकी में पानी नियमित रूप से भरा जाता है। मनरेगा द्वारा गोठान में पोल फेंसिंग की व्यवस्था की गई थी किन्तु असामाजिक तत्वों द्वारा गोठान में पोल फेंसिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। सीईओ ने ग्राम पंचायत सरपंच और सचिव को गोठान में मवेशियों के लिए पर्याप्त चारे पानी की व्यवस्था नियमित रूप से करने के निर्देश भी दिए है।

There is no ads to display, Please add some




