
गोलू कैवर्त
बलौदाबाजार(गंगा प्रकाश)। शासकीय बृजलाल वर्मा महाविद्यालय पलारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस मनाया । कार्यक्रम में जिला संगठन डा. सुनीता त्यागी, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र खरे ने मां सरस्वती एवम युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाक्टर सुनीता त्यागी ने रासेयो स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व को निखारने की एक खुला मंच है रासेयो के स्वयं सेवक हर क्षेत्र में अग्रणी होते है विभिन्न विधाओं में भाग लेने स्वयं सेवक तत्पर रहे । कार्यक्रम अधिकारी बीरेंद्र खरे ने महाविद्यालय में किए गए रचनात्मक कार्यों की जानकारी देते हुए रासेयो के महत्व पर प्रकाश डाला तथा रासेयो के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास कर अपने परिवार,समाज तथा संस्था का नाम गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित किया।
पूर्व कार्यक्रम अधिकारी तुलसी पैकरा ने रासेयो स्थापना दिवस के बारे में बताते हुए कहा की
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय द्वारा संचालित योजना है जिसकी शुरुवात 24 सितंबर, 1969 को किया गया था।
प्राध्यापक आत्माराम वर्मा ने रासेयो के आदर्श वाक्य “मैं नही आप को बताते हुए स्वयं सेवकों को आगे बढ़ने प्रेरित किया।
वरिष्ट स्वयं सेवक पिंटू वर्मा ने पूर्व अनुभवों को साझा करते हुए कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना व्यवहारिकता का नाम है, इससे स्वयंसेवक श्रम दान, समाज में जागरूकता एवं स्वच्छता को लेकर कार्य कर अपना व्यक्तित्व का विकास करते है।वरिष्ट स्वयं सेवकों ने रासेयो के लक्ष्य गीत के माध्यम से रासेयो के उद्देश्यों से अवगत कराया। आभार व्यक्त प्राध्यापक लक्ष्मीनारायण जलहरे ने किया।उक्त अवसर पर ए के त्यागी कंचन गिलहरे दीप्ति वर्मा सुमन साहू लकेश्वरी साहू राजकुमार साहू प्रियंका साहू वरिष्ट स्वयं सेवक संदीप ठाकुर दीपक वर्मा गैंदराम धीवर ममता कन्नौजे सीमा वर्मा योगेश कन्नौजे टिकेश्वर साहू खिलेंद्र कनौजे अजय घृतलहरे किसन साहू ओम सारंग साहिल बंजारे उर्वशी वर्मा शैलेंद्र साहू सुरेंद्र चेलक नवीन साहू अंजली वर्मा एस कुमार साहू अमन दीप्ति ढिढी देविका माधुरी प्रीति कुर्रे नवीन घृतलहरे अनपूर्णा हेनुका सेन अंजली यादव कुमारी दानेश कुमार बाबी चेलक वर्षा लक्की फेकर संजय वर्मा वर्तिका गुप्ता यामनी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित थे।