जितेंद्र साहू ने जन्मदिन पर किया रक्तदान और स्कूली बच्चों को वितरण किया टाई और बेल्ट

राजेंद्र साहू

मगरलोड (गंगा प्रकाश) कुछ दिनो पूर्व धमतरी जिले के अखबार पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में हो रही है खून की कमी वाला खबर प्रमुखता से छपा था। इस खबर के बाद युवा समाज सेवी जितेंद्र कुमार साहू ने अनेक सामाजिक संगठन के ग्रुपों में सोशल मीडिया के माध्यम से निवेदन कर रक्त दान हेतू प्रेरित किया था। और अपने जन्मदिन की अवसर पर स्वयं बालाजी ब्लड बैंक धमतरी में जाकर अस्पताल में भर्ती मरीज भगवंतीन बाई यादव उम्र 55 वर्ष निवासी सिवनीकला को रक्त दान किया। सामाजिक, खेल एवं जनसेवा के क्षेत्र में अग्रणी जितेंद्र साहू प्रत्येक वर्ष अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्त दान करते है। साथ ही हर वर्ष तीन बार रक्त दान करते है। पेशे से शिक्षक किंतु अनेक सामाजिक संगठनों के माध्यम से सम्मानित साहू कोरोना काल में कोरोना योद्धा से सम्मानित हैं, अपने जन्मदिन के अवसर पर बच्चो को टाई एवं बेल्ट भी वितरित किया। उन्होंने कहा बीते तीन वर्षो से नियमित रूप से रक्त दान कर रहे है उनका मानना है, कि बीते कुछ वर्षों से नए नए बीमारी आ जाने के कारण मरीजों की संख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है, रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाये यह प्रयास करना चाहिए, मैं हमेशा समाज सेवा को मानव जीवन का अंग मानता हूं, सत्रह से लेकर साठ वर्ष के कोई भी व्यक्ति तीन माह के अंतराल में रक्तदान कर सकता है यानी अगर वो स्‍वस्‍थ है तो अपने जीवन में हर तीन महीने बाद स्वस्थ व्यक्ति रक्‍तदान कर सकता है. रक्त दान की कीमत तब समझ आती है जब अपने परिजन संकट में रहे, क्योंकि रक्त का निर्माण कोई फैक्ट्री में नही किया जा सकता इसलिए उन्होंने युवाओं को रक्तदान करने की अपील की।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *