नगर के पशुचिकित्सालय में गुरुवार को निजी पालतू जानवरो को रैबिज का टीका लगाया जाएगा

फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। विश्व रैबिज दिवस पर 28 सितंबर गुरुवार को पशु चिकित्सालय भवन फिंगेश्वर में उपसंचालक गरियाबंद पशुपालन विभाग के मार्गदर्शन में पशु चिकित्सक डाण् चारूमित्र चंद्राकर एवं स्टाफ द्वारा पालतू जानवरों कुत्ते बिल्ली आदि का निःशुल्क रैबिज टीकाकरण किया जाएगा। रैबिज टीकाकरण के बारे में डाण् चारूमित्र चंद्राकर ने बताया कि रैबिज जानवरों द्वारा काटने एवं संपर्क से मनुष्यों मे फैलता है जिसके चलते प्राण संकट में पड़ सकते हैं। रैबिज बीमारी का इलाज केवल टीकाकरण है। जानवरों के काटने या फिर उनके नाखून से खरोंच आने पर रैबिज का खतरा बढ़ जाता है इसलिए इस बीमारी से बचने अपने पालतू जानवरों को हर हाल मे रैबिज का टीका लगवाएं। टीकाकरण का कार्य 28 सितंबर को सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक पशु चिकित्सालय फिंगेश्वर में किया जाएगा। डाक्टर चारुमित्र चंद्राकर ने नागरिकों से अपने पालतू जानवर कुत्ते बिल्ली का टीकाकरण आवश्यक रूप से कराने की अपील की है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *