रोड में गड्ढों के कारण चलना दूभर ग्रामीण हो रहे परेशान

फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। परसदाकला सहित आसपास अंचल के ग्रामीणों ने लालपुर परसदाकला पतोरा बेलर मार्ग की काफी दयनीय स्तिथि का दुखड़ा सुनाते हुये कहा की बरसात में इस रोड पर चलना जानबूझकर मुसीबत में पड़ना है। हल्की बारिश के बाद परसदा कला मार्ग की स्थिति बदतर हो गई है। इस मार्ग में सर्वाधिक खराब हालत इसी गांव के पास है। जहां सड़क पहले से गड्ढों में तब्दील है। इसमें बारिश का पानी इकट्ठा हो गया है। राहगीरों को हर कदम पर परेशानी उठानी पड़ रही है। यह मार्ग फिर्गेश्वर एवं बेलर दो दर्जन गांव को आपस में जोड़ती है। जो आवागमन की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। उक्त मार्ग लोक निर्माण विभाग फिर्गेश्वर के अन्तर्गत सब इंजीनियर नवीन श्रीवास्तव की देख रेख में है। ग्राम वासियों ने अनेको बार इस समस्या के लिए सुचना किया परंतु इस समस्या को हल करने में रूची नही ली। बारिश के बाद सड़क के बीच जलभराव हो गया है। जिसके कारण राहगीरों का आवागमन कष्टदायक हो गया है। दुर्घटना का खतरा भी बना रहता हैग्रामीण महीनों से सड़क मरम्मत की मांग करते आ रहे हैं लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं । गांव के सक्रिय कार्यकर्ता रवि साहू कहा कि जलभराव के चलते सड़क मुसीबत भरी हो गई है। थोड़ी चूक से कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं ग्रामीणों ने कहा कि मार्ग को बरसात से पहले ठीक करा दिया जाता तो आज यह स्थिति नहीं होती ग्राम पंचायत परसदाकला की सरपंच श्रीमती कांति मोहन निषाद ने कहा कि जब भी हल्की बारिश होती हैण् यहां की स्थिति नारकीय बन जाती है। राहगीरों को आने.जाने में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने फिर्गेश्वर पीडब्लूडी के विभागीय अधिकारियों से तत्काल जलजमाव की समस्या दूर कराने के साथ सड़क की स्थिति ठीक कराने की मांग की है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *