छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल पहुंचे छुरा 

छुरा (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल (पिता भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन)एवं प्रदेश महसचिव अखिलेश रात्रे दोपहर लगभग दो बजे छुरा नगर पहुंचे। जहां मिडिया एशोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किये । तत्पश्चात कांग्रेस पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ बैठक संपन्न होने के बाद सभी विभागों प्रमुखों के साथ मुलाकात एवं चर्चा हुई। और कार्यक्रम के अंत में मिडिया एशोसिएशन जिला गरियाबंद के जिलाध्यक्ष परमेश्वर राजपूत एवं महासचिव चंद्रहास निषाद व सभी सदस्यों के साथ बैठक कर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। इस दौरान मिडिया एशोसिएशन के पत्रकारों ने अपने समस्या को लेकर एक भवन की मांग हेतु प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भी सौंपा, जिसे अनुमोदन कर भवन हेतु आश्वासन दिया और पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हो आप लोगों के माध्यम से बहुत सारी जानकारी प्रशासन के समक्ष पहुंचता है और उनका निदान हो पाता है आप सब बड़े ही कर्तव्यनिष्ठता के साथ देश और समाज के लिए कार्य करें।

विश्राम गृह के कार्यक्रम के पश्चात गणेश कल्याण अस्पताल पहुंचे जहां सिन्हा समाज के पदाधिकारियों एवं अस्पताल संचालक कुलेश्वर सिन्हा ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किये एवं अपने कुछ समाज की समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा गया, तत्पश्चात वे रायपुर के लिए रवाना हुए।

इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मक्खु दीक्षित,समद खान, एल्डरमेन सलीम मेमन,मोतीराम, सरपंच संघ उपाध्यक्ष बिगेन्द्र ठाकुर, सरपंच प्रताप नेताम, पुनीत ठाकुर,ईश्वर नेताम,छुरा अनुविभागीय अधिकारी भूपेंद्र साहू, तहसीलदार सतरूपा साहू, जनपद सीईओ अमजद जाफरी, बीआरसीसी एम आर साहू, स्वास्थ्य विभाग से डा. तरुण पटेल, सिविल सर्जन डा.देवेन्द्र नाग, पैथोलॉजिस्ट डा.अग्रवाल, क़ृषि विभाग से एन के भोई,शिक्षा विभाग से भागवत साहू, महिला बाल विकास के सीएल साहू,वन विभाग से छुरा रेंजर धीरेन्द्र साहू, आईटीआई विभाग से धनेश्वरी पटेल,पीएचई से के के सिंग, विद्युत विभाग के इंजीनियर यु के दीवान, छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसिएशन गरियाबंद जिलाध्यक्ष परमेश्वर राजपूत, महासचिव चंद्रहास निषाद, सदस्य मनोज कुमार गोस्वामी, सत्यनारायण विश्वकर्मा, राकेश देवांगन, मोतीराम पटेल, विष्णु नेताम,किशन सिन्हा, पत्रकार प्रकाश कुमार यादव, कुलेश्वर सिन्हा,गोल्डन कुमार यादव, परमेश्वर यादव, योगेश्वर जांगड़े, मेषनंदन पाण्डे, सिन्हा समाज के अध्यक्ष शिवलाल सिन्हा, कोषाध्यक्ष हरिराम सिन्हा, सचिव हेमन्त सिन्हा, युवा मंच से उत्तम सिन्हा,समाज सेवक मनोज पटेल के साथ कई विभाग प्रमुख के साथ पत्रकारगण, समाज सेवी,पार्टी पदाधिकारियों के साथ अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *