
फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश):- भाजपा के राजिम विधानसभा प्रत्याशी रोहित साहू ने फिंगेश्वर मंडल के अनेक गाँवों में जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग व आशीर्वाद माँगा। इस दौरान महासमुंद सांसद भी साथ साथ चल रहे है।वे रजकट्टी,गुंडरदेही,बनगवा,तरजुंगा,खैरझिटी,भेण्ड्री,सरगोड़ होते हुए बोरिद,बिडोरा सरकड़ा में जनसंपर्क किया और गाँवों में अनेक चौक चौराहों पर विराजित श्री गणेश जी पंडालों में भी माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें पार्टी व जनता से जिम्मेदारी मिली है उसे जनता के अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करने का प्रयास किया गया है। आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा ने मुझे राजिम विधानसभा क्षेत्र की जनता का सेवा करने हेतु मुझे आप सबके बीच भेजा है। यह एक बड़ी जिम्मेदारी है अब जनता की बारी है कि वे भाजपा को अपना आशीर्वाद देकर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की राह को आसान करें व राजिम विधानसभा सहित पूरे प्रदेश में विकास की नई गाथा लिखी जा सकें। इस अवसर पर जनसंपर्क कार्यक्रम में उनके साथ मंडल अध्यक्ष डॉ प्यारेलाल सोनकर,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष हरित,महामंत्री मिंजून साहू,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजू साहू,रामकिसुन साहू,विजय कंडरा,रामाधार साहू,मिथलेश साहू,उदेराम साहू,मोती निषाद,गजेंद्र निषाद,बोधन साहू,किशोर साहू, नेपाल साहू सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।