रायपुर (गंगा प्रकाश)। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 अंतर्गत विभिन्न स्थानों में निर्माण कार्यों का भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें प्रदान की हैं। पश्चिम विधानसभा में हो रहे निरन्तर विकास से आमजनों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है विधायक विकास उपाध्याय द्वारा लगातार भूमि पूजन कर कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने एवं पूर्ण करने संबंधितों को दिशा निर्देश भी दिये जा रहे हैं ताकि आमजनों की आस पूर्ण हो सके एवं शीघ्र पश्चिम विधानसभा एक नये रूप में उभर कर आये विधायक विकास उपाध्याय ने बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 अंतर्गत प्रथम कार्य जनता कॉलोनी में जे-01 के पास विभिन्न नालियों में क्षतिग्रस्त नाली पुलिया रोड निर्माण कार्य द्वितीय कार्य अशोक नगर स्थित आंगनबाड़ी भवन का पुनर्निर्माण कार्य एवं तृतीय कार्य बौद्ध विहार के पास बोर खनन के कार्य का भूमि पूजन स्थानीय रहवासियों द्वारा करवाया।
There is no ads to display, Please add some


