गणेशोत्सव:गणेश विसर्जन से पहले निकाली गई झांकी

छुरा (गंगा प्रकाश)। नगर में गणेश विसर्जन से पहले भव्य झांकी निकाली। इसे देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचे। भक्तों ने डीजे की धुन पर झूमते नाचते बप्पा को विदा किया। इस अवसर झांकी देखने के लिए लोग दूर दूर से पहुंचे। रातभर झांकी निकलती रही। देर रात को गणेश प्रतिमाओँ का विसर्जन किया गया।
वहीं प्रतीक शर्मा और सुजल कोठारी के मार्गदर्शन में श्री सिद्धी विनायक गणेश उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष गणपति विसर्जन के अवसर पर स्वागत मंच से पुष्प वर्षा कर गणपति और जुलूस का स्वागत किया गया तथा सर्वश्रेष्ठ झांकी को पुरस्कृत भी किया गया। प्रथम पुरस्कार मां शीतला गणेश उत्सव समिति, द्वितीय पुरस्कार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर,तीसरा गाड़िया पारा गणेश समिति को प्रदान किया गया।

इसके अलावा सभी झांकिओं को सांत्वना पुरस्कार के रूप में सभी गणेश समितियों को प्रतीक शर्मा के द्वारा शील्ड प्रदान किया गया। नगर पंचायत के पास बने मंच में पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर,शमीम खान,रमेश शर्मा,शंकर सचदेव,दीनू कोठारी सहित श्री सिद्धी विनायक गणेश समिति के कार्यकर्त्ता गण निखील कोठारी, सुजल यादव, अनुज सास्वत, कृष्णा राय चन्दानी, आयुष नायडू, अर्पित नायडू, हर्ष वर्धन, हिमांशु दीवान, अंसुल नवरंगे, पोखराज चंद्राकर, सोमेश साहू,चंदन मरकाम उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *