
छुरा (गंगा प्रकाश)। अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत लोहझर के पंचायत भवन में सरपंच मंजु ध्रुव के द्वारा वृद्धजनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सरपंच मंजु ध्रुव ने कहा कि हमारे देश में बुजुर्गों को विशेष सम्मान दिया जाता है।
हमें अपने बुजुर्गों का सम्मान हमेशा करना चाहिए, हम सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और बजुर्गों की देखभाल एक छोटे बच्चे की तरह करनी चाहिए। उनके जीवन का अनुभव ही हमारी धरोहर है, जिसका लाभ हमें समय-समय पर लेते रहना चाहिए। कार्यक्रम में उप सरपंच पंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।