शराब पीकर ट्रेलर चलाने वाले ड्राइवर चलाना का कटा 10 हजार का चालान

चंद्रशेखर जायसवाल

घरघोड़ा(गंगा प्रकाश) घरघोड़ा क्षेत्र में हो रही सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रभारी शरद चन्द्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है । एसडीओपी दीपक मिश्र के मार्गदर्शन घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में घरघोड़ा पुलिस ने मुहिम के तहत शराब पीकर वाहन चालको पर कठोर कार्यवाही शुरू कर दी है । इस कड़ी में घरघोड़ा पुलिस ने नशेड़ी बाइक चालक पर चलानी कार्यवाही की जा रही है । नीरू शर्मा पिता संजू शर्मा पर धारा 185 मोटरसाइकिल अधिनियम की कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी घरघोड़ा के द्वारा 10 हजार रुपये का चालान काटा गया । न्यायालय के इस प्रकार की कार्यवाही से निश्चित ही अन्य लापरवाही से वाहन चलाने वाले चालकों में डर बनेगा और यातायात नियमों का पालन करेंगे। कार्यवाही में थाना प्रभारी शरद चन्द्रा , एसआई के एस साय आर बीरबल भगत , आर खगेश्वर नेताम की भूमिका शामिल रही।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *