
फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)।राजिम-फिंगेश्वर तहसील के सभी कोटवारों की एक आवश्यक बैठक आज सोमवार 9 अक्टूबर को रखी गई है। कोटवार संघ के अध्यक्ष हुलासराम साहू ने बताया कि बैठक फिंगेश्वर तहसील परिसर में दोपहर 12 बजे से होगी। इसमें अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया जावेगा। पूर्व अध्यक्ष्रा उत्तम बांधे ने सभी कोटवार सदस्यों से इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेन की अपील की है।