
फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत आज जनपद पंचायत फिंगेश्वर के सीईओ अजय पटेल की अगुवाई में मतदाता जागरूकता शपथ का एक कार्यक्रम पुन्नी मेला के मुख्य मंच में किया गया। कार्यक्रम में जनपद पंचायत फिंगेश्वर के समस्त स्टॉफ, जनपद क्षेत्र अन्तर्गत सभी 72 ग्राम पंचायतों के सचिव, महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी कौशलेन्द्र देवांगन, आंगनबाड़ी राजिम की सभी कार्यकर्ता एवं सहायिका राजिम नगर पंचायत सीएमओ एवं पूरा स्टॉफ, एडशिनल सीईओ ज्योति बाला, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी रीना मेडम, जनपद पंचायत के सभी करारोपण अधिकारी आदि उपस्थित थे। जनपद पंचायत के सीईओ अजय पटेल ने सभी को अपने अपने कार्यक्षेत्र के मतदाताओं को मतदान आवश्यक रूप से करवाने तथा मतदाताओं को जागरूक करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर श्री पटेल ने कहा कि प्रजातंत्र में मतदान द्वारा अपना प्रतिनिधि चयन कर सरकार बनाने में प्रत्येक मतदाता यानी वयस्क व्यक्ति की भागीदारी सिर्फ महत्वपूर्ण ही नहीं एक कर्तव्य होता है। हमें अपने अपने कार्यक्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करना आवश्यक है। मतदाता जागरूकता के लिए शपथ लेकर सभी को ईमानदारी से इसके लिए जुट जाना है।