नामांकन कार्यक्रम में विक्रम के साथ कवासी लखमा भी हुए शामिल
बीजापुर (गंगा प्रकाश)।छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव दो चरणों में होना है, पहले चरण में 7 नवंबर को को बस्तर संभाग 12 विधानसभा सीटों में चुनावों की तारीख की घोषणा कर दी गई है।इसी कड़ी में 19 अक्टूबर 2023 दिन गुरुवार को कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी ने कार्यकर्ताओं और गांव से भारी संख्या में पहुंचे जनसैलाब के साथ और ढोल नगाड़ों के साथ बड़ी धूमधाम से नया बस स्टैंड रैली निकालते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।
छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी मंडावी के नामांकन कार्यक्रम में हिस्सा लिया,बस स्टैंड में कांग्रेस ने नामांकन रैली एवं सभा का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में जिले भर कांग्रेसी कार्यकर्ता हजारों की संख्या में शामिल हुए, कार्यक्रम में कवासी लखमा ने विशाल रैली को संबोधित किया और भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार भी हम भाजपा को धूल चटायेंगे और भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मंडावी ने कहा कि इस बार भी हम भाजपा प्रत्याशी गागड़ा को बड़े अंतर से हार का स्वाद चखायेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ -साथ आम जनता का भी पूरा -पूरा समर्थन देखने को मिल रहा है , विक्रम ने आगे कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की भूपेश सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं को पूरे प्रदेश में लागू किया है और हमने इन पांच सालों में जनता के बीच रहकर हर व्यक्ति तक हमने योजनाओं का लाभ पहुंचाया और हमारे कार्यकाल में जिले में खूब विकास कार्य हुए जिससे जनता को काफी लाभ मिला है। हमें इस बार भी जनता पर पूरा भरोसा है और जो भी कार्य अधूरा रह गया है उन सबको पूरा करेंगे।
There is no ads to display, Please add some


