
मैनपुर (गंगा प्रकाश)। पैरी गंगा महाविद्यालय मैनपुर में भारत सरकार सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विकाश कार्यालय , रायपुर द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ.जिसमे अरविन्द तिवारी सहायक निर्देशक सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विकाश कार्यालय , रायपुर ने सूक्ष्म लघु उद्योग के बारे में जानकरी दी गई साथ ही मोहब्बाद मोफ़िश लीड बैंक ऑफिसर बैंक ऑफ़ बरोड़ा गरियाबंद द्वार बताया गया की किस प्रकार बैंकों से ऋण लेकर अपना लघु उद्योग शुरू कर सकते है साथ ही विद्यार्थियों के मन में सूक्ष्म लघु उद्योग को लेकर आये संकाओ का भी समाधान किया गया | कार्यक्रम में तनवीर राजपूत ,प्रेम ,सोनू ,राजू वैशनव समन्वयक एवं विकाश अधिकारी , लक्ष्मीनारायण देवांगन समन्वयक एवं विकाश अधिकारी उमादेवी बहु उद्देशीय शिक्षा एवं विकाश संस्था रायपुर, महाविद्यालय के प्राचार्य सु श्री अम्बिका साहू, हेमंत नेताम सहायक प्राध्यापक समाज शास्त्र, सबा नाज़ सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी, रवि कंडरा सहायक प्राध्यापक कंप्यूटर विभाग, रामचरण नेताम सहायक प्राध्यापक राजनीती शास्त्र, महाविद्यालय के कर्मचारी उमेश यादव ,पूजा यादव एवं संस्था के समस्त सदस्यों का उत्साह एवं सक्रियता सराहनीय रही साथ ही छात्र- छात्राओं की सक्रिय उपस्थिति रही।