गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। भाजपा उम्मीदवार के तुफानी दौरे से राजिम की फिजा में भाजपा-कांग्रेस में ही टक्कर स्पष्टतः परिलक्षित हो रही है। लगभग 60 दिन पूर्व भाजपा उम्मीदवार हो जाने का लाभ भाजपा को बहुत हद तक नया प्रत्याशी होने के बाद भी कांग्रेस के मुकाबले मुस्तैदी से संघर्ष करने का हो गया है। गांव गांव में भाजपा उम्मीदवार मतदाताओं से कह रहे है कि इतिहास गवाह है कि भारतीय जनता पार्टी जो जनता से वायदे करती है उसे निभाती भी है मध्यप्रदेश के अलग राज्य बनने के बाद से ही पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की मांग यहां के निवासियों के द्वारा की जा रही थी परंतु कांग्रेस ने कभी पृथक छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के लिए पहल नहीं की और पहली बार जब 1996 में भारतीय जनता पार्टी के केन्द्र में सरकार बनी तब रायपुर के सप्रे मैदान में अटल जी ने सभा में छत्तीसगढ़ राज्य से भाजपा को 11 की जगह 9 सीट मिली थी यह जानते हुए भी की राज्य बनने के बाद कांग्रेस का शासन होगा इसके बावजूद अटल एवं आडवाणी जी ने हमें छत्तीसगढ़ राज्य बना कर दिया। श्री साहू ग्रामीणों से कह रहे है कि आज उनके बनाए गए छत्तीसगढ़ राज्य का ही परिणाम है कि यहां से मिलने वाले राजस्व एवं बिजली से छत्तीसगढ़ राज्य देश के शीर्ष प्रदेशों में गिना जाने लगा है। प्रदेश में सड़को का जाल चारों तरफ फैल गया है। सिंचाई के साधन बढ़े है। अपनी सभाओं में साहू ने आगे कहा कि जाहिर है जब छत्तीसगढ़ राज्य हमने बनाया है तो छत्तीसगढ़ राज्य को संवारने का काम भी हम करेंगे। डॉक्टर रमन सिंह के शासनकाल में छत्तीसगढ़ राज्य विकास की दृष्टि से काफी फला फूला प्रदेश में कोई भूखा ना सोए उसके लिए डॉक्टर रमन सिंह सरकार ने मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत 1 रू. किलों में चावल देने की व्यवस्था की किसानों के लिए तत्काल विद्युत कनेक्शन दिया। किसानों को बिना ब्याज के ऋण देने की व्यवस्था डॉक्टर रमन सिंह ने की जबकि कांग्रेस शासन काल के समय 14 प्रतिशत ब्याज में किसानों को कर्ज दिया जाता था। कृषकों को आर्थिक स्थिति और मजबूत हो इसके लिए हमने अपने घोषणा पत्र में किसानों से प्रति एकड़ 21 क्विंटल एवं 3100 प्रति क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की है एवं जो 2 वर्षो का बोनस हम अपने शासन में नहीं दे पाए थे उसे हम 25 दिसंबर को अटल जी के जन्मदिवस 25 दिसंबर को देंगे और महतारी योजना के तहत प्रत्येक विवाहित महिला को 1000 प्रतिमाह एवं 500 में गैस सिलेंडर दिया जाएगा तथा आयुष्मान योजना के तहत इलाज की राशि 5 लाख से बढ़कर 10 लाख की जा रही है बच्ची के जन्म लेने पर 1.50 लाख की राशि दी जाएगी और प्रदेश में एक लाख से ज्यादा शासकीय पद रिक्त है उन्हें तत्काल भरा जाएगा। जिन 57 हजार तो शिक्षकों के पद है उन्हें भी तत्काल भरा जाएगा। रोहित साहू ने कहा कि हमारी सरकार के समय जो तीर्थ यात्रा योजना चल रही थी उसे पुनः शुरू किया जाएगा और अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को दर्शन कराएंगे।
There is no ads to display, Please add some


