
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। फिंगेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम लचकेरा में हुई 15 हजार की चोरी के मामले में पूछताछ के दौरान फिंगेश्वर पुलिस द्वारा मारपीट के कारण 42 वर्षीय राजाराम निषाद द्वारा आत्मग्लानी वश फांसी लगाकार आत्महत्या। मृतक के पास से बरामद सुसाईड नोट में फिंगेश्वर पुलिस द्वारा 1 लाख रूपये मांगने एवं चोरी किए गए घर मालिक को 20 हजार दिए जाने के समझौते के चलते 4 एकड़ खेत रेत का धंधा एवं मछली पकड़ने का काम करने वाले संपन्न व्यक्ति की आत्महत्या से मामला गरमा गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम लाफिनकला में सोमवार सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतक ने फिंगेश्वर पुलिस पर चोरी के मामले में एक लाख रुपए की मांग करने का जिक्र किया है पुलिस के मुताबिक जिसके घर में चोरी हुई उसने 15 हजार रुपए चोरी की बात कही वहीं मृतक के परिजनों परिजनों का आरोप है कि मृतक को रविवार की सुबह फिंगेश्वर पुलिस को 20 हजार रुपए देना था। लेकिन उसी दिन सुबह उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महासमुंद सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लाफिनकला में रविवार को गांव के राजाराम निषाद पिता विशाल निषाद 42 वर्ष नदी से लगे आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ग्रामीणों ने इसकी सूचना महासमुंद पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस शव को नीचे उतारा और जेब की तलाशी ली तो पुलिस को तलाशी में सुसाइड नोट मिला एएसआई अश्विनी मारकंडे ने उस सुसाइड नोट को पूरे गांव के सामने पढ़ कर सुनाया एएसआई अश्विनी मारकंडे ने बताया कि मृतक राजाराम निषाद ने लिखा कि फिंगेश्वर पुलिस द्वारा एक लाख मांग की गई है मुझे फिंगेश्वर पुलिस द्वारा थाने बुलाया गया था। इस दौरान गांव के सरपंच ;सरपंच पति नेतन पटेल ने भी साथ था इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए महासमुंद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया इस दौरान महासमुंद पुलिस ने भी सुसाइड नोट को लेकर तत्परता दिखाई कि शव का पोस्टमार्टम होने से पहले सुसाइड नोट को जब्ती बना देने की बात कही लाफिनकला के ग्रामीण राजाराम निषाद की आत्महत्या चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीं राजाराम निषाद की पत्नी और बच्चों में भी सदमे में है कि आखिर राजाराम निषाद ने आत्महत्या क्यों किया राजाराम की पत्नी सावित्री निषाद ने बताया कि उनके पति का जब से चोरी में नाम आने के बाद से परेशान रहने लगा था उन्होंने बताया कि सरपंच सहित गांव के मुखिया एक सप्ताह पहले फिंगेश्वर थाना गए थे उस दिन पुलिस राजाराम निषाद को अंदर ले गई और पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा उनके पति राजाराम निषाद को बहुत पीटा गया मृतक की पत्नी सावित्री ने बताया पुलिस वाले उसके पति के पैर को पैर से दबाकर पीटा था शरीर पर चोट के निशान थे उन्होंने बताया है कि उन ;पति पर चोरी के आरोप से बहुत ही दुखी थे मौत से दो दिन पहले मृतक ने पत्नी से कहा था कि इस चोरी के आरोप से वो बहुत ही बेइज्जती महसूस कर रहे थे मृतक के 65 वर्षीय पिता विशाल निषाद ने बताया कि उनका बेटा चोरी कर ही नहीं सकता इस चोरी के आरोप लगने के बाद समझौते के तौर पर रविवार को फिंगेश्वर पुलिस को 20 हजार रुपए दिना था जिसको लेकर राजाराम बहुत ही परेशान था दरअसल 20 नवंबर 2023 को फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम लचकेरा निवासी दशरथ सिन्हा के घर चोरी की वारदात हुई थी इस चोरी में दशरथ सिन्हा के बच्चे ने मृतक राजाराम निषाद का नाम लिया मामला फिंगेश्वर थाने पहुंचा पुलिस ने मामले की तफ्तीश के लिए थाने के हेड कांस्टेबल दिलेश्वर बघेल को जांच करने लाफिनकला गांव भेजा हेड कांस्टेबल दिलेश्वर बघेल ने सरपंच पति नेतन पटेल को मृतक राजाराम को फिंगेश्वर थाने लाने को कह कर चला गया चोरी की वारदात के ठीक तीसरे दिन मृतक राजाराम लाफिनकला के सरपंच पति सहित गांव के 10.12 मुखिया और लचकेरा के सरपंच उदय निषाद थाना पहुंचे राजाराम को थाना अंदर लेकर पूछताछ के बहाने जमकर पीटा आरोप है कि इस सौदेबाजी में मृतक राजाराम निषाद से एक लाख रुपए की मांग की गई थी इसके अलावा पुलिस ने जिनके घर चोरी हुई थीए उसके लिए अलग से बाहरी समझौता के तौर मृतक को 20 हजार रुपए देना था मृतक राजाराम को रविवार यानी 26 नवंबर को 20 हजार रुपए लेकर फिंगेश्वर थाना जाना थाए लेकिन उसने इसी सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया महासमुंद सिटी कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र राठौड़ ने बताया कि मृतक राजाराम निषाद चोरी किया था। बाहरी समझौते के तौर पर पीड़ित को 20 हजार रुपए देना था इसके पहले आत्महत्या कर ली उसके जेब से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने फिंगेश्वर पुलिस द्वारा एक लाख रुपए मांगे जाने का जिक्र किया है वहीं इस पूरे मामले में फिंगेश्वर थाना प्रभारी जितेन्द्र विजयवार ने साफ.साफ पल्ला झाड़ लिया और कहा कि मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं किया है राजाराम निषाद के पीछे उसकी पत्नी तीन पुत्री एक पुत्र हैं जिनके सिर से अब पिता का साया उठ गया ग्रामीणों के अनुसार राजाराम निषाद के पास चार एकड़ कृषि भूमि जिसमें खेती किसानी किया करता था इसके अलावा राजाराम निषाद ने मछली पालन के लिए गांव का तालाब ठेके पर ले रखा था और नदी भी ठेके पर लिया था जिससे उसकी अच्छी खासी आमदनी होती थी इसके बावजूद राजाराम निषाद पर चोरी का आरोप लगाना ग्रामीणों के गले नहीं उतर रहा मामले में गरियाबंद एडिशनल एसपी देवचरण पटेल ने बताया कि चोरी की नामजद शिकायत पर युवक को थाने में बुलाकर पूछताछ की गई थी लेकिन युवक ने चोरी से इंकार किया था अब युवक के आत्महत्या करने के बाद जो सुसाइट नोट छोड़ा है। उसको लेकर जांच की जाएगी सामने जो तथ्य आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी देर शाम चोरी के आरोप में फंसे युवक के आत्महत्या के बाद सुसाइट नोट में पुलिस के एक लाख रुपए मांगे जाने के मामले में गरियाबंद एसपी ने कार्रवाई की है फिंगेश्वर थाना में पदस्थ हेड कान्सटेबल दुलेश्वर बघेल को लाइन अटैच करने के साथ एएसपी के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया है। बता दें कि लफंदीकला के युवक राजाराम निषाद ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी उसके पास मिले सुसाइट नोट में फिंगेश्वर थाना के कर्मियों पर एक लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया था वहीं मृतक के भाई का आरोप था कि चोरी के मामले में राजाराम को थाना में बुलाकर पूछताछ के नाम पर पुलिस ने जमकर पिटाई की थी मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने सुसाइट नोट मिलने के बाद जांच के साथ कार्रवाई की बात कही थी मामले में प्रथम दृष्टया फिंगेश्वर थाना में पदस्थ हेड कांस्टेबल दुलेश्वर बघेल की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच करने की कार्रवाई की गई है इसके साथ ही जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही है।