छात्राएं सीख रहीं आत्म रक्षा के साथ गुड टच बेड टच का ज्ञान

छुरा (गंगा प्रकाश)। आत्मरक्षा प्रशिक्षण रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत 90 दिनों का सभी विद्यालय के छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए कराते का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी प्रशिक्षण के तहत नगर के शासकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं प्रशिक्षण ले रहे हैं। कराते मास्टर मिथलेश सिन्हा प्रतिदिन उन्हें घंटे का प्रशिक्षण दे रहे हैं। बुरी परिस्थितियों से खुद अपने आप को छात्राएं कैसे बचा सकते हैं, बुरे व्यक्ति की पहचान कर उससे कैसे व्यवहार किया जाय आदि बातो पर ध्यान देकर उन्हें जागृत, सजग,सावधान किया जा रहा है। एवम गुड टच बेड टच का ज्ञान भी दिया जा रहा है। प्रतिदिन प्रशिक्षण में सर्वप्रथम छात्राओं की क्षमता को बढ़ाने, मजबूती देने के लिए उन्हें वार्म अप बॉडी स्ट्रेचिंग , अटैक, डिफेंस आदि का अभ्यास छात्राओं को कराया जाता है। उसके बाद उन्हें अपर किक, लोवर किक, मिडिल किक, अपर अटैक, मिडिल अटैक, लोवर अटैक के साथ डिफेंस का भी पूरा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण एमेच्योर ताइक्वांडो एसोसियेशन छत्तीसगढ़ के माध्यम से जिला समग्र शिक्षा विभाग के आदेश पर दिया जा रहा है।जिसके जिले के मास्टर ट्रेनर तेजेश यदु,कृष्ण कुमार सोनी समय समय पर मार्गदर्शन एवं निरीक्षण जिले के सभी जगह कर रहे हैं।

बाल पिन, जुड़ा पिन से भी स्वयं की करें रक्षा

इसके अतिरिक्त छात्राओं के पास मौजूद वस्तुओं से ही उन्हें आत्मरक्षा करना सिखाया जा रहा है। इसके तहत पेन, पेंसिल, बाल पे लगाने वाले जुड़ा पिन, सेफ्टी पिन क्लचर, क्लिप, दुपट्टा, अंगूठी, कड़ा, जोमेट्री बाक्स, बेल्ट आदि से विपरीत परिस्थितियों में अपनी आत्मरक्षा के प्रयोग के लिए बताया जा रहा है। बच्चियां बड़ी लगन से प्रशिक्षण का लाभ ले रही हैं। प्रशिक्षण में संस्था के प्रधान पाठकश्री निर्भय राम ठाकुर, शिक्षक मदन लाल सेन,मुरारी राम देवांगन, उमेश कुमार ढीढी, अर्जुन धनंजय सिन्हा,चंद्रभूषण निषाद, सुशील कुमार पांडे, श्रीमती शीतल चंद्राकर, श्रीमती करूणा वर्मा, भृत्य श्रीमती पीली बाई, श्रीमती प्रोतिमा शर्मा,श्रीमती कविता पटेल, स्वीपरश्रीमती रूखमणी साहनी, सहित पूरे स्टाफ का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *