
गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)।समीपस्थ ग्राम चैतरा में ग्रामीणों के सहयोग से सिरकट्टी के संत गोवर्धन शरण ब्यास के मुखारवृन्द से 9 दिवसीय भागवत महापुराण यज्ञ पूरी श्रद्धा एवं सैकड़ों श्रद्धालु जनों के श्रवण के साथ संपन्न हुआ। चैतरा में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के अंतिम दिन गीता प्रवचन व पूजा पाठ हवन करके कार्यक्रम संपन्न किया। सिरकटटी आश्रम कुटेना के प्रवचनकर्ता महामंडलेश्वर गोवर्धन शरण व्यास से आसपास के गांव के लोग कथा सुनने पहुंचे थे। मंच संचालन दिव्यांग संघ के जिलाध्यक्ष जागेश्वर साहू ने किया। समस्त ग्रामवासी का भरपूर सहयोग रहा। इस अवसर पर सरपंच संजय कंडरा, हरिराम साहू, वासुदेव, श्रीराम, धर्मेन्द्र, लेखराम, गोविंद साहू, लीलाराम, प्रदीप साहू, खेमन, दिनेश साहू सहित सर्व दिव्यांग कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू, उपाध्यक्ष सुनील धीवर, सलाहकार डॉ. डोमन बया, सुनीता साहू, सारिका सहित अन्य लोग कथा सुनने पहुंचे थे।