
गरियाबंद/फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। आज 15 दिसंबर की शाम 4 बजे प्रभु श्रीराम जी के भव्य मंदिर निर्माण के 22 जनवरी को होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में प्रत्येक हिंदू परिवार की सहभागिता को सुनिश्चित करने अयोध्या से आए अक्षत चांवल एवं निमंत्रण पत्र फिंगेश्वर पहुंचेगा। इस अक्षत चांवल एवं निमंत्रण पत्र के फिंगेश्वर विकासखंड के प्रत्येक ग्रामों में घर घर वितरण कर 22 जनवरी के भव्य, ऐतिहासिक एवं 500 वर्षो के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में बन रहे श्रीराम भगवान के मंदिर शुभारंभ समारोह के आमंत्रण के साथ साथ 22 जनवरी को प्रत्येक हिंदू परिवार अपने अपने घरों में होली-दीवाली त्यौहार जैसे उत्सव के साथ मनाने आव्हान किया जावेगा। जिला मुख्यालय से अक्ष्त चांवल आज शाम 4 बजे नगर के पुराने बस स्टैण्ड में पहूंचेगा। जहां शानदार स्वागत एवं बाजे गाजे के साथ गायत्री मंदिर से अक्षत कलश को स्थापित किया जावेगा। यहां श्रद्धालु कलश का दर्शन कर सकेंगे। 1 जनवरी से अक्षत का गांव गांव में वितरण किया जायेगा। अंचल के श्रद्धालुजनों से आज शाम 4 बजे अक्षत कलश का स्वागत करने एवं 01 जनवरी तक अक्षत कलश का दर्शन, पूजा करने गायत्री मंदिर में उपस्थित होने की अपील की गई है। आज गरियाबंद जिला मुख्यालय से जिले के सभी 5 विकासखंड के लिए अक्षत कलश विकासखंड स्तरीय समितियों को सौंपा जाएगा। आज गुरूवार 14 दिसंबर को शाम 4 बजे श्रद्धालु जनों की बैठक नगर के मानस भवन में रखी गई जिसमें अक्षत कलश की अगवानी एवं गायत्री मंदिर में कलश स्थापना की संपूर्ण रूपरेखा बनाई गई। अक्षत कलश की अगवानी का नगर एवं क्षेत्र के श्रद्धालु जनों में काफी उत्साह है।