कांग्रेस ने कबूल किया कि उसकी सरकार में किसान की दुर्गति हुई-रोहित साहू

गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। कांग्रेस बस्तर नारायणपुर में कृषक हीरा बढ़ई द्वारा की गई आत्महत्या को जहां भाजपा द्वारा कृषकों को ऋण मुक्ति नहीं किए जाना बता रही है वही भाजपा का कहना है कि कांग्रेस भी किसान विरोधी नीति से छत्तीसगढ़ के किसान को कर्जे में डुबने के कारण हीरा बढ़ई को आत्महत्या जैसा क्रुर कदम उठाने मजबूर होना पड़ा। राजिम विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू ने नारायणपुर जिले के ग्राम कुकड़ाझोर में किसान हीरा बढ़ई की आत्महत्या की घटना को कांग्रेस के कुशासन का परिणाम करार देते हुए कहा कि हम 5 साल से कहते आ रहे है कि कांग्रेस ने किसानों को कर्ज के मकड़जाल में फांसकर आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। यह बेहद गंभीर विषय है कि कांग्रेस के राज में कर्ज में डूबकर निराश हुए किसान अब तक कांग्रेस के पाप भोग रहे है क्योंकि प्रदेश में अभी अभी परिवर्तन हुआ है और कांग्रेस के राज में कर्ज में फंसे एक किसान ने आत्महत्या की है। विधायक श्री साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने राज्य के किसानों के साथ धोखाधड़ी की। अन्याय की सारी सीमाएं लांघकर उनके लिए काल के गाल में समाने के लिए छोड़ दिया। श्री रोहित साहू ने कहा कि राजनीतिक पैंतरे बाजियों में कांग्रेस का कोई मुकाबला नहीं है। 5 साल में किसानों हाल इतना बेहाल कर दिया कि किसान मौत को गले लगाते रहे। यह जो किसान की खुदकुशी की हृदय विदारक घटना सामने आई है यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस पर भी कांग्रेस ने घटिया राजनीति करते हुए जांच कमेटी का एलान किया है। कांग्रेस को जांच यह करनी चाहिए कि उनकी सरकार में कर्ज के बोझ से दबे किसान अब भी आत्महत्या कर रहे है तो कांग्रेस की सरकार चलाने वालों पर क्या कार्यवाही होनी चाहिए

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *