रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर घर घर मनेगी दिवाली, विकासखंड के 100 गांवो में 50 हजार घरो में बाटेंगे अक्षत

गरियाबंद/फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्साह भारत देश के घर घर में पूरे उत्साह उमंग के साथ मनाने आए आमंत्रण पत्र एवं पूजित अक्षत को आज फिंगेश्वर से आसपास के गांव गांव के घरों में वितरण करने बनाए गए 8 मंडलो किरवई, बासीन, श्यामनगर, कोपरा, कौंदकेरा, बेलर, जामगांव, फिंगेश्वर के कार्यकर्ताओं को समारोह पूर्वक सौंपा गया। दोपहर 2 बजे गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना कर 8 कलशों को कार्यकर्ताओं को सौंपते हुए आव्हान किया गया कि 22 जनवरी को सभी श्रद्धालु अपने अपने घरों-गांवो के साथ मंदिरों में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजा-पाठ करें घर में दीप जलावे, फटाखा फोड़े ताकि लगे कि आज हम दिवाली जैसा उत्साह मनाकर अपनी जगह से ही राममंदिर प्रतिष्ठा समारोह की अनुमोदना कर रहे है। गायत्री मंदिर में आठो मंडल के कार्यकर्ता कलश को सिर में धारण कर बाजे-गाजे, नाचते कुदते भव्य जुलुस के साथ मानस मंदिर पहुंचे। जहां से सभी 8 मंडलों के कार्यकर्ताओं को अतत कलश एवं आमंत्रण पत्र को अपने अपने गांवो में वितरीत करते हुए सभी भक्तों, श्रद्धालुओं का श्रीराम मंदिर अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित करने बिदा किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में धनंजय हरित, मोहन शर्मा, मुकेश साहू, मोहित साहू, पिंकेश श्रीवास, अमन शर्मा, लक्ष्य शर्मा, अनंत सोनी, भोज निषाद, सूर्यश कश्यप, अन्नु निषाद, शांतनु निषाद, पिलेश निषाद, श्रीमती संतोषी श्रीवास्तव, शीतल राजपूत सहित काफी संख्या में श्रद्धालु महिलाएं, युवा, कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *