
मन्नू राम कावडे
कांकेर (गंगा प्रकाश)। जिले की नरहरपुर तहसीलदार प्रखर चंद्राकर ने रेत उत्खनन और परिवहन करने वाले अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की है। नरहरपुर तहसीलदार ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन करते एक ट्रैक्टर-ट्राली पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चालक पर मामला दर्ज किया है। नरहरपुर ब्लॉक मुख्यालय से लगे सुरी नाले में अवैध रेत उत्खनन पर लगाम कसने के लिए तहसीलदार ने कार्रवाई की है। बता दें कि नरहरपुर क्षेत्र में अवैध रेत का उत्खनन लगातार हो रहा था। जहां रेत माफिया सूचना तंत्रों को लगाकर रेत उत्खनन और परिवहन करते थे। वहीं नरहरपुर तहसीलदार प्रखर चंद्राकर ने मुखबिरों की सूचना पर रेत उत्खनन कर परिवहन करने वाले बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली को सुरीह
नाले के पास से जब्त किया है। इसी प्रकार सरोना क्षेत्र के महानदी में प्रतिदिन अवैध रेत निकाला जा रहा है परंतु प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने से रेत माफिया का हौसला बुलंद है।