
फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। बस्ता मुक्त सुरक्षित शनिवार पर प्राथमिक शाला सिर्रीखुर्द में सड़क सुरक्षा नियम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया समरसता के संदेश देने वाले संत श्री गुरु घासीदास बाबा जी का पूजा अर्चना किया गया शिक्षक खोमन सिन्हा ने बताया कि वर्तमान समय में सड़क दुर्घटना आम बात हो गया है आए दिन कहीं ना कहीं सड़क दुर्घटना होता रहता है इसलिए हमें कुछ बातें को गंभीरता पूर्वक पालन करना चाहिए जिससे निश्चित रूप से दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सकता है जैसे हम जब भी पैदल सड़क पर चले तो हमेशा फुटपाथ पर चलना चाहिए सड़क हमेशा ज़ेबरा क्रॉसिंग से ही पार करना चाहिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन नहीं चलना चाहिए सड़क पर जाते समय अथवा वाहन चलाते समय किसी भी से फोन पर बात ना करें सड़क पर हमेशा संयम के साथ चल इधर.उधर भागे नहीं चलती हुई गाड़ी पर हमेशा सीट बेल्ट पहन कर रखें चलती हुई गाड़ी से सर अथवा हाथ बाहर नहीं निकलना चाहिए लाल बत्ती होने पर वाहन रोक देना चाहिए तथा हरी बत्ती होने पर वाहन को आगे बढ़ाना चाहिए छोटी उम्र के बच्चों को कभी भी वाहन चलाने ना दे और जब भी हम दो पहिया वाहन या चार पहिया वाहन चलाते हैं तो हमेशा सड़क नियम का पालन करें हम जब नियमों का पालन करेंगे तो निश्चित रूप से दूसरे व्यक्ति को भी इसके नियम के बारे में बताएंगे और वह भी नियम का पालन करेगा जिससे दुर्घटना में निश्चित रूप से कमी लाया जा सकता है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाला के प्रधान पाठक जगन्नाथ ध्रुव घनश्याम कंवर लीलाराम मतावले जितेंद्र कंडरा प्रियांशु कंडरा देवेंद्र वर्मा दुर्गेश विश्वकर्मा चुमेश वर्मा शिक्षक खोमन सिन्हा उपस्थित रहे