
फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)।राजिम विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू के नगर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर में स्वागत एवं आभार रैली का कार्यक्रम रखा गया है। विधायक रोहित साहू दोपहर 1 बजे जिला स्तरीय बोनस वितरण कार्यक्रम में जिले के कृषकों को 117.58 करोड़ रूपये का वितरण करते हुए किसानों के बैंक खाते में बोनस राशि का हस्तांतरण करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए नगर के कृषि उपज प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। भाजपा के राजू साहू, मनीष हरित, चन्द्रशेखर साहू, जगदीश यदु ने बताया कि बोनस वितरण उपरांत दोपहर 3 बजे कृषि उपज मंडी से विशाल विजयी जुलुस एवं आभार व्यक्त करने शानदार विजयी रैली निकाली जावेगी। जिसमें नवनिर्वाचित विधायक खुली जीप में नगरवासियों, भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति अपनी जीत का आभार व्यक्त करते हुए नया बस स्टैण्ड, शिवाजी चौक, मुख्य बाजार होते हुए शहीद स्मारक चौक, महल रोड, पंचमंदिर, बालाजी मंदिर, मौलीमाता मंदिर में मत्था टेकते हुए हल्बापारा, मौलीपारा, से पुराना बस स्टैण्ड पहुंचेगे। जहां व्यापारी संघ, नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, समाज प्रमुखों, महिलाओं, युवाओं आदि द्वारा विधायक रोहित साहू का स्वागत अभिनंदन किया जावेगा। विधायक निर्वाचित होने के बाद प्रथम बार रोहित साहू के फिंगेश्वर आगमन का नागरिकों सहित भाजपा कार्यकर्ताआें में काफी उत्साह है। नगर में विधायक के जोरदार स्वागत की तैयारी की जा रही है।