ऑटो चालक का हत्यारा गिरफ्तार, तीन जिलों के पुलिस ने मिलकर मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी सुलझाई

ऑटो चालक का हत्या कर हत्यारा घटनास्थल से था फरार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा (गंगा प्रकाश)। कुछ दिनों पहले ब 25-26 दिसम्बर की मध्य रात्रि जांजगीर-चाम्पा जिले के अंतर्गत ग्राम खिसोरा-पंतोरा-बलौदा मार्ग पर सनसनीखेज घटनाक्रम में एक व्यक्ति की सिर को कुचली हुई लाश और पलटी ऑटो का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। छाता जंगल के आसपास की यह घटना रहस्यमय तरीके से की गई थी।

बता दें कि तकनीकी सायबर टीम की मदद से जांजगीर,बिलासपुर और कोरबा पुलिस ने मिलकर हत्यारा चालाक ऑटो चालक को पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में चौकी पंतोरा में मर्ग कायम कर अपराध कमांक 420/23 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना के दौरान मृतक आटो चालक का बायोडाटा बिलासपुर होने से पुलिस ने जांच ऑटो स्टैंड से शुरू की।

ज्ञात हो कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दिनांक 25.12.23 कि रात्रि 19:35 बजे बिलासपुर रेल्वे स्टेशन से एक यात्री को लेकर जाता दिखाई दिया। आटो चालक बाप जी पार्क के एसबीआई एटीएम में पैसे निकालते हुए 20:04.00 बजे, वसुंधरा नगर महाराणा प्रताप चौक स्थित शासकीय शराब दुकान में 20:14:58 बजे शराब लेता दिखाई दिया।

इसके बाद महिमा कॉम्प्लेक्स व्यापार बिहार रोड में 20:22:00 बजे , बाराखोली चौक20:28 :00 बजे,तोरवा थाना चौक मे 20:35:54 बजे , मोपका सीपत मे 21:23:00 बजे , कुली मे 21:48:00 बजे , बलौदा से 22:02:00 बजे दिखा। अंततः खिसोरा के फुटेज में 22:26:00 बजे दिखाई दिया। यह भी पता चला कि सवार यात्री द्वारा अपने फोन पे से आटो चालक शंकर शास्त्री के फोन पे में रु 210/- ट्रांसफर किया गया।

फोनपे के डाटा से संदेश के तौर पर शुरू हुई जांच

रुपए जिस नंबर से ट्रांसफर किया गया था उसकी जानकारी फोन पे से लेने पर मोबाईल धारक चुरामन साव पिता स्व. श्यामलाल साव निवासी गुंजरडीह थाना नावाडीह जिला बोकारो (झारखण्ड) से ट्रांसफर होना ज्ञात हुआ। सायबर सेल की मदद से लोकेशन के आधार पर उसके कोरबा में होना पता चलने पर तत्काल जिला टीम को कोरबा रवाना किया गया।

कोरबा पुलिस की सहायता से पतासाजी करने पर पुराना बस स्टैण्ड स्थित ज्योति लॉज में रूकना ज्ञात होने पर ज्योति लॉज में पूछने पर दिनांक 27.12.2023 की सुबह 10:00 बजे चेकआउट होना बताया। रजिस्टर चेक करने पर चुरामन साव द्वारा अपने पता के अलावा मोबाईल में शंकर शास्त्री का मोबाईल नंबर लेख मिला किन्तु उपरोक्त व्यक्ति का मोबाईल नंबर लगातार बंद होने से पतासाजी तेज की गई। दिनांक 28.12.23 को वह कोरबा रेल्वे स्टेशन में मिला।

पुलिस को गोल-गोल जवाब देते हुए गुमराह किया

कड़ाई से पूछताछ करने पर पूछताछ करने पर स्वयं (ऑटो चालक) शंकर शास्त्री पिता स्व. जगजीवन शास्त्री उम्र 36 वर्ष निवासी साकिन नवापारा गणेश नगर सिरगिट्टी हाल मुकाम ढेका थाना तोरवा जिला बिलासपुर (छ.ग.) का होना बताया। उसने बताया कि मृतक चूरामन साव से उसका मोबाइल ₹3500 में खरीदा था, पैसे एसबीआई एटीएम से निकाल कर दिया था। उसके लिए शराब भट्टी से शराब तथा दुकान से ₹210 का चखना लाया था जिस हेतु ₹210 उसने उसे फोन पे किया था।

इसी प्रकार महिमा कॉम्प्लेक्स होते हुये तोरवा थाना चौक से निकल कर मोपका, सीपत, कुली से बलौदा होते हुये लगभग 10:30 बजे खिसोरा पहुंचे। गांव से थोड़ी ही दूर में आटो भुज भुज कर करके रूक गया। उतर कर चेक किया,उसी समय सामने तरफ से तीन सवारी बैठे मोटर सायकल गुजरा तो मोटरसाइकिल को रोकवाया और आटो को बनाने के लिये मिस्त्री पूछा तब वे लोग बोले रात हो गया है मिस्त्री कल मिलेगा आगे मत जाओ आगे जंगल है। यहीं गांव में रूक जाओं बोलकर वे लोग चले गये। तब आटो को पंप मारा और पुनः चालू किया तो आटो चालू हो गया। आगे लगभग डेढ़ कि.मी. चलने के बाद आटो फिर से बंद हो गया तब आटो में बैठे व्यक्ति चूरामन जो कि सो गया था,उसे नीचे उतरने को बोला।

व्यक्ति चुरामन गहरी नींद में था तो उसका पैर पकड़कर गुस्से से जोर से खीचा तब वह सोये स्थिति में सीधे नीचे रोड पर गिर गया तथा उसके सिर से खून बहने लगा। यह देखकर हत्यारे को लगा कि वह व्यक्ति मर गया तब उसकी टी-शर्ट, और उसका पेंट को निकालकर अपना पहना हुआ टी शर्ट व अपना लोवर निकालकर उसको पहना दिया तथा अपने जूते निकालकर आटो में डाल दिया। इस बात पर कोई शक ना करें इसके लिए उसने आटो को भी पल्टा दिया। शातिर बदमाश ने उसके पहने टी शर्ट व उसके बैग में रखे एक काले रंग का फुलपेंट को पहन लिया। फिर रोड के किनारे पड़े एक गिट्टी और सीमेंट के मिश्रण से बनी भारीभरकम पत्थर से मृतक चूरामन के सिर में दो बार पटककर बलपूर्वक वार किया गया। उसके चेहरे को कुचल कर उसकी हत्या कर दी गई। ताकि मृतक की किसी भी प्रकार की कोई पहचान न सके और वहीं पर हत्यारे ने एक पाव देशी प्लेन शराब का सेवन किया। शराब की बोतल/शीशी को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया और खुद का मोबाईल मृतक के शरीर के समीप रख दिया।

साजिश पूर्वक हत्यारे ने कूट रचना करते हुए लोग यह समझे कि ऑटो चालक शंकर शास्त्री का एक्सीडेंट हो गया है, और वह खत्म हो गया है। ऑटो चालक स्वयं जंगल के रास्ते पंतोरा चौकी के पीछे से रोड में आ गया और ट्रक में बैठकर कोरबा चला गया। जिला कोरबा में पहुंचकर पुराना बस स्टैण्ड के समीप एक पीपल पेड़ के नीचे सुबह 09:00 बजे तक वह बैठा रहा।

हत्यारा अपना पहचान छुपाने के लिये बस स्टैंड के समीप एक सेलून में जाकर अपना सिर मुंडन करा लिया फिर ज्योति लॉज में एक रूम किराये में लिया। जिसमें अपना नाम, बैग से आधार कार्ड निकालकर चुरामन साव पिता स्व. श्यामलाल साव ग्राम बुँगा, ग्राम पोस्ट गुजरडीह थाना नवाडीह बोकारो लिखा। होटल के संचालक ने मोबाईल नंबर पूछा तो अपना मोबाईल नंबर लिखाया। उस दिन दिनभर किराए के रूम में पड़े रहने के बाद शाम को लॉज से निकलकर बाहर चाय पिया। और रात्रि में लॉज के कमरे में जाकर सो गया।

दिनांक 27.12.2023 कि सुबह लगभग 10:00 बजे रूम छोड़कर चुरामन साव जिसको दिनांक 25.12. 23 कि रात्रि लगभग 11: 00 बजे हत्या कर उसका बैग में रखे समान को अपने साथ लेकर आ गया था। और मृतक के बैग को लेकर कोरबा में ही घूमता रहा।

अपराधी का पकड़े जाने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर विधि सम्मत कार्यवाही करते हुये आरोपी शंकर शास्त्री को ज्युडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

फोन पर मृतक की बेटी और वीडियो कॉल पर पत्नी ने पहचान से इंकार किया

पुलिस ने संदेही को जब हिरासत में लिया तो वह खुद को चुरामन बताता रहा लेकिन संदेह करने पर पुलिस ने चुरामन को उसके परिजनों से फोन पर बात करने के लिए कहा। आनाकानी करने के बाद जब उसने फोन लगाया तो चुरामन की बेटी ने उसकी आवाज पहचान कर पिता होने से इनकार किया। जब पुलिस ने वीडियो कॉल कराया तब बेटी और फिर पत्नी ने भी उसके चुरामन होने से इनकार किया। इसके बाद पुलिस ने सख्ती बरती तो सारा राज उगल दिया। चुरामन साव के शव का पुष्टि होने पर लाश को गृहग्राम भाटापारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में दफनाया गया है।

मृतक चूरामन के परिजनो से शिनाख्ती बाद विधिवत् कार्यवाही कर सौंपा जायेगा। दूसरी ओर शंकर शास्त्री के जीवित होने की खुशी भी उसके परिजन अब ठीक से जाहिर नहीं कर पा रहे हैं। परिजनों का जहां इस घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल था वहीं पत्नी को भी विधवा होने की रस्म करा दी गई थी। बहरहाल चौकी पंतोरा थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 420/ 2023 धारा 302, 201, 419 भा.दं.वि. कायम कर लिया गया है।

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल के निरीक्षण प्रवीण कुमार द्विवेदी, उप निरी. पारस पटेल, सउनि. मुकेश पाण्डेय, प्र.आर. विवेक सिंह, राजकुमार चंन्द्रा, बलवीर सिंह, आरक्षक रोहित कहरा, गिरीश कश्यप, थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. मनोहर सिन्हा, चौकी प्रभारी पंतोरा दिलीप सिंह, आरक्षक शहबाज खान, नंद कुमार पटेल, कोरबा सायबर सेल के उप निरी. नवीन पटेल, सउनि. अजय सोनवानी, आरक्षक रवि चौबे, चन्द्रकांत गुप्ता का विशेष योगदान रहा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *