
उत्तर बस्तर कांकेर(गंगा प्रकाश)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिले के विभिन्न विकासखंड के ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आईईसी वैन के माध्यम से दी जा रही है और हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। साथ ही विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए अनुभव साझा किए जा रहे हैं। इसी प्रकार आगामी 11 जनवरी को जिले के अंतागढ़ विकासखण्ड के नवागांव एवं गोडरी, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के केंवटी, आसुलखार, डूमरकोट एवं बैजनपुरी, चारामा विकासखण्ड के ग्राम तारसगांव एवं पिपरौद, कांकेर विकासखण्ड के व्यासकोंगेरा एवं पुसवाड़ा, कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के नागलदण्ड, हनुमानपुर, मुरावंडी एवं मदले तथा नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम सारण्डा एवं कुम्हानखार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम का आयोजन होगा।