


लखनपुर (गंगा प्रकाश):– आज 10 जनवरी दिन बुधवार को सरगुजा कोरबा एवम रायगढ़ जिला के बॉर्डर मतरिंगा गांव से लगे प्रसिद्ध तीर्थ स्थल झगराखांड धाम में विधायक अंबिकापुर राजेश अग्रवाल के भाई रवि अग्रवाल व क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना कर सभी के खुशहाली की कामना की साथ ही उदयपुर विकासखंड के भकूरमा गांव में भी देव धाम की पूजा कर विधायक द्वारा रखे गए धरने के प्रयोजन को संपन्न किया गया । मतरिंगा झगड़ाखांड में पूजा अर्चना के बाद आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विनोद हर्ष ने कहा कि तीन जिलों से घिरे हुए झगडाखांड देवता धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए विधायक से निवेदन किया जाएगा साथ ही रेणुका नदी के उद्गम स्थल के विकास की भी बात की,भाजयुमो नेता सौरव अग्रवाल ने उपस्थित क्षेत्र वासियों को विधायक राजेश अग्रवाल की जीत के लिए आभार प्रकट करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव योगदान देने का आश्वासन दिया कार्यक्रम को जनपद सदस्य सज्जू सिंह पूर्व सरपंच संतोष मंझवार ने भी संबोधित किया इस अवसर पर ग्रामीणों की सौजन्य से प्रसाद भोज का कार्यक्रम रखा गया था ! कार्यक्रम में संतोष मंजवार,सोनसाय पटेल , महेश्वर पैंकरा अशोक बाबा बृजेश चतुर्वेदी रतनसाय, सुखसाय, भोला राम, विष्णू राम, गणेश राठिया, गणेश सिंह, रामधन, सखाराम, अमार सिंह मझवार, शिवराम, सीताराम, देव सिंह, सहदेव, मानसिंह अभय वर्मा सहित काफी संख्या में भक्त एवम ग्रहमीण उपस्थित रहे।