
उत्तर बस्तर कांकेर (गंगा प्रकाश)। रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सिंगारभाट कांकेर व कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, पखांजूर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत 11 व 12 जनवरी को युवा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत मटियारा ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा तथा उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया ताकि भारत एक विकसित राष्ट्र बन सके। विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र भाउ ने स्वामी विवेकानन्द के आदर्श विचारों को युवाओं को सीखने के लिए प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र डॉ. बीरबल साहू ने युवाओं को विकास के पिलर के रूप में संबोधित किया। प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. प्रमोद कुमार नेताम ने महाविद्यालय में सीताफल पल्प से आइसक्रीम बनाना, मूंगफली, सरसों, चना, मटर व लघु धान्य फसल रागी का बीज उत्पादन शिक्षा एवं अनुसंधान कार्यां के बारे में अवगत कराया तथा राष्ट्रीय युवा दिवस एवं विकसित भारत/2047 अभियान में युवाओं को अपनी भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय में एक दिवस पूर्व विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिसमें क्विज, चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण वाचन शामिल थे। क्विज में कु. आर्या चौहान तृतीय वर्ष, निबंध लेखन में कु. कीर्ति प्रभाकर, चित्रकला में यशवंत कुमार एवं भाषण में जितेन्द्र पोटाई द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर रहें। मंच संचालन सहायक प्राध्यापक अनिल नेताम द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में सह-प्राध्यापक डॉ. जे.एल. सलाम द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर कृषि महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।